IND vs NZ : टीम इंडिया को भारत में हराना असंभव! ब्लूज़ ने घर पर जीती लगातार सातवीं सीरीज

0
193
IND vs NZ

IND vs NZ : भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज़ में टीम इंडिया ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज़ अपने नाम कर ली है.

रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने 8 विकेट से जीत हासिल की.

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम ने घरेलू सरज़मीं पर लगातार सातवीं सीरीज़ में जीत दर्ज की.

इस सीरीज़ में जीत के साथ ये साफ हो गया है कि भारतीय टीम को घरेलू सरज़मीं पर वनडे सीरीज़ हराना लगभग असंभव है.

भारतीय टीम ने इन सात सीरीज़ों में क्रिकेट जगत की बड़ी-बड़ी टीमों को शिकस्त दी है.

इसमें न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज़, साउथ अफ्रीका और श्रीलंका जैसी टीमें शामिल हैं.

हाल ही में भारतीय टीम ने श्रीलंका को वनडे सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था.

टीम ने 2023 की शुरुआत श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज़ जीतकर की थी.

IND vs NZ : घरेलू सीरीज़ में इन टीमों को दी शिकस्त, लगातार जीती सातवीं सीरीज़

भारतीय टीम ने 2020 में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ घरेलू सीरीज़ में 2-1 से जीत दर्ज की.

इसके बाद टीम ने 2020 में ऑस्ट्रेलिया को घरेलू सरज़मीं पर 2-1 से शिकस्त दी.

फिर 2021 में भारतीय टीम ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया.

2022 में वेस्टइंडीज़ को घरेलू सीरीज़ में 3-0 से क्लीन स्वीप किया.

फिर साउथ अफ्रीका को 3 मैचों की सीरीज़ में 2-1 से मात दी.

इसके बाद 2023 में श्रीलंका को टी20 सीरीज़ में 2-1 से हराया और

वनडे सीरीज़ में 3-0 से मेहमान टीम का सूपड़ा साफ किया.

अब न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेली जा रही वनडे सीरीज़ में लगातार दो मैच जीतकर सीरीज़ अपने नाम कर ली है.

अब सीरीज़ का तीसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा..

इसके बाद न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेलेगी टी20 सीरीज़

वनडे सीरीज़ के बाद भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन टी20 मैचों की घरेलू सीरीज़ खेलेगी.

इस सीरीज़ की शुरुआत 27 जनवरी, शुक्रवार से होगी.

वहीं सीरीज़ का दूसरा मैच 29 जनवरी और तीसरा मैच 1 फरवरी को खेला जाएगा.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here