Indigo flight के क्रू मेंबर और यात्री के बीच बहस के वायरल वीडियो की जांच शुरू

0
181
Indigo flight

नई दिल्ली:Indigo flight: इंडिगो विमान के क्रू मेंबर और उस फ्लाइट से यात्रा कर रहे एक यात्री के बीच झगड़े का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है.

Indigo flight:वीडियो में इंडिगो की इस्तांबुल से दिल्ली की फ्लाइट में क्रू मेंबर और एक यात्री के बीच बहस को देखा जा सकता है.

इस वीडियो को उसी फ्लाइट में यात्रा कर रहे एक अन्य यात्री ने बनाया जिसे उसने बाद ट्विटर पर पोस्ट किया.

इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए इंडिगो ने कहा कि जिस यात्री के साथ क्रू मेंबर की बहस हुई

उसने फ्लाइट में बैठने के गलत बर्ताव किया

और बाद में एक एयरहोस्टेस के साथ बदसलूकी भी की थी.

चुकि जिस क्रू मेंबर से उस यात्री की बहस हो रही थी

वो उस टीम का लीड था लिहाजा उसे इस मसले में हस्तक्षेप करना पड़ा.

विमान कंपनी ने एक और बयान जारी कर कहा है कि हम इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

हमारे लिए अपने “कस्टमर” की सहूलियत ही प्राथमिकता है.

ईआर गुरप्रीत सिंह हंस ने अपने 19 दिसंबर के एक ट्वीट में लिखा कि

” दुर्भाग्य” से मैंने इंडिया फ्लाइट में एक टिकट बुक किया है.

उन्होंने आगे लिखा कि हर अतंरराष्ट्रीय लंबी दूरी की फ्लाइट्स में सीट के सामने खाने के विकल्प को लेकर वीडियो होता है,पर यहां नहीं था.

कुछ लोग इसके बगैर भी काम चला लेते हैं पर कई ऐसे होते हैं जिनका इसके बगैर काम नहीं चलता,

लेकिन उन्हें खानों की विकल्प की जरूरत होती है.

हंस ने अपने ट्वीट में आगे लिखा कि मैंने अपनी आंखों के सामने देखा कि खाने को लेकर किस तरह से उस साथी यात्री ने उस लड़की के साथ बदसलूकी की और फिर उस लड़की ने कैसे उसे जवाब दिया..

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here