तो आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूँ , दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? : Smriti Irani On Rahul

0
429
Smriti Irani On Rahul

Smriti Irani On Rahul Gandhi : केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और कांग्रेस नेता अजय राय पर निशाना साधा है.

उन्होंने अजय राय के उस बयान पर भी पलटवार किया है,

जिसमें राय ने कहा कि स्मृति ईरानी अमेठी में लटके-झटके दिखाने आती हैं.

स्मृति ईरानी ने ट्विटर पर लिखा, “सुना है @RahulGandhi जी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता

से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है…

तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे? डरेंगे तो नहीं???”

‘एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है’ : Smriti Irani

स्मृति ईरानी ने यह भी कहा कि आपको और मम्मी जी (सोनिया गांधी) को अपने मायावादी गुंडों के लिए एक नया भाषण लेखक लाने की जरूरत है.

इससे पहले, सोमवार को कांग्रेस नेता अजय राय ने कहा था कि अमेठी में वो (स्मृति ईरानी) लटके-झटके दिखाने आती हैं

और चली जाती हैं. अजय राय ने आगे कहा कि अमेठी राहुल गांधी और कांग्रेस का गढ़ रहा है और रहेगा.

अजय राय का पूरा बयान 

पूर्व विधायक और पूर्वांचल के कद्दावर नेताओं में शुमार अजय राय ने कहा कि राहुल 2024 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से चुनौती देंगे.

इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर भी विवादित बयान दिया.

राय ने कहा- स्मृति अमेठी आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं.

उन्होंने संकेत दिया कि राहुल गांधी 2024 में अमेठी से लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि 2024 में वाराणसी से वह पीएम नरेंद्र मोदी को चैलेंज देंगे.

‘कांग्रेस महिलाओं का सम्मान नहीं करती है’

अजय राय के इस बयान की बीजेपी आलोचना कर रही है. राय के बयान का जवाब देते हुए बीजेपी के पूर्व जिलाध्यक्ष धर्मवीर तिवारी ने कहा,

“जो नेता स्मृति ईरानी से चुनाव हार गया हो वह क्या चुनाव लड़ेगा.”

उन्होंने कहा कि स्मृति ईरानी पर अमर्यादित बात कांग्रेस के लोग ही बोल सकते हैं,

क्योंकि कांग्रेस महिलाओं का सम्मान नहीं करती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here