Sukhvinder Singh Sukhu ने ली हिमाचल प्रदेश के सीएम पद की शपथ

0
265
Sukhvinder Singh Sukhu

शिमला:सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) ने हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के तौर पर सीएम पद की शपथ ग्रहण कर ली हैं.

वहीं मुकेश अग्निहोत्री ने डिप्‍टी सीएम पद की शपथ ली.

सुखविंदर सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) को हिमाचल के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने शपथ दिलाई.

इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ राहुल-प्रियंका गांधी भी मौजूद रहे.

रविवार को शिमला के रिज मैदान पर दोपहर 1:30 बजे शपथ ग्रहण समारोह हुआ.

इसी के साथ कांग्रेस नेता सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए हैं.

केंद्रीय मंत्री आनंद शर्मा, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हिमाचल प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह और वरिष्ठ नेता सचिन पायलट भी शपथग्रहण समारोह में उपस्थित रहे.

हिमाचल के डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने शपथ ग्रहण करने के बाद कहा,

“हम पहली कैबिनेट बैठक में जनता से किए गए अपने वादों को पूरा करेंगे. पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी.

पहले लोग कहते थे कि कांग्रेस किसी भी राज्य में सत्ता में नहीं आएगी,

लेकिन आज हमने बीजेपी का ‘रथ’ को रोक दिया है.”

शिमला में कांग्रेस विधायक दल की बैठक में सुक्खू को विधायक दल का नेता चुना गया था.

दरअसल कांग्रेस में हिमाचल चुनाव जीतने के बाद सीएम पद को लेकर कई दावेदारों के नाम सामने आ रहे थे.

कई समर्थक राज्य के पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह (दिवंगत) की पत्नी प्रतिभा सिंह को सीएम बनाने की मांग कर रहे थे, लेकिन तमाम खींचतान के बीच कांग्रेस आलाकमान ने सुखविंदर सुक्खू को हिमाचल का नया सीएम बनाया.

शपथ ग्रहण के ठीक बाद मंच पर पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह( दिवंगत) की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया

और सभी नेताओं ने हाथ जोड़कर उन्हें नमन किया.

हमीरपुर जिले के नादौन से विधायक सुक्खू ने हाल ही में हुए राज्य चुनावों के लिए कांग्रेस की अभियान समिति का नेतृत्व किया. सुखविंदर को राहुल गांधी की टीम का माना जाता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here