Halloween Party में भगदड़ से सियोल में 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट

0
329
Halloween Party

Halloween Party: दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल (Seoul) में शनिवार (29 अक्टूबर) को मची भगदड़ में दर्जनों लोग बुरी तरह घायल हो गए.

सियोल में एक हैलोवीन पार्टी (Halloween Party) के दौरान ये भगदड़ मची है. इस हादसे में कम से कम 50 लोगों को कार्डियक अरेस्ट आया है.

देश की योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार,

सियोल में हैलोवीन पार्टी के दौरान एक छोटी सड़क पर आगे बढ़ने के चक्कर में भगदड़ मच गई.

आपातकालीन अधिकारियों को इटावन क्षेत्र के लोगों के कम से कम 81 कॉल आए,

जिसमें कहा गया था कि उन्हें सांस लेने में कठिनाई हो रही है.

स्थानीय समाचार आउटलेट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए हैं.

ये सभी लोग शनिवार की रात को हैलोवीन मनाने के लिए मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावन में जमा हुए थे.

नेशनल फायर एजेंसी के एक अधिकारी चोई चेओन-सिक ने कहा कि लगभग 100 लोगों के घायल होने की सूचना है,

जिनमें दर्जनों लोग कार्डियक अरेस्ट से पीड़ित हैं.

उन्होंने कहा कि भीड़ शहर के लोकप्रिय पार्टी स्थल हैमिल्टन होटल के पास थी.

उन्होंने कहा कि सियोल में उपलब्ध लगभग सभी कर्मचारियों सहित देश भर से 400 से अधिक आपातकालीन कर्मचारियों को तैनात किया गया है.

सियोल के मेयर ओह से-हून यूरोप का दौरा कर रहे हैं,

लेकिन इस खबर के बाद उन्होंने स्वदेश लौटने का फैसला किया है.

दक्षिण कोरिया (South Korea) के राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा कि अधिकारियों को घायलों का तेजी से इलाज सुनिश्चित करना चाहिए और हैलोवीन पार्टी स्थलों की सुरक्षा की समीक्षा करनी चाहिए.

उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय को आपदा चिकित्सा सहायता टीमों को तेजी से तैनात करने

और घायलों के इलाज के लिए नजदीकी अस्पतालों में बेड मुहैया करवाने का भी निर्देश दिया.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here