विपक्ष एकजुट होगा तो 2024 के चुनाव का निर्णय अच्छा आएगा:मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

0
182
Chief Minister Nitish Kumar

पटना:Chief Minister Nitish Kumar ने मणिपुर (Manipur) के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पांच विधायकों के पार्टी छोड़ने पर बीजेपी पर हमला किया. मणिपुर में पांच विधायकों की टूट के बाद नीतीश कुमार की तल्खी देखने को मिली.

उन्होंने कहा कि इसका हिसाब 2024 में हो जाएगा. विपक्षी एकजुटता की जरूरत है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में शामिल हुए.

नीतीश कुमार के प्रधानमंत्री बनने के समर्थन नें नारेबाजी हो रही थी.

मगर मणिपुर में विधायकों की टूट नीतीश को परेशान कर रही थी.

पटना पार्टी ऑफिस की बैठक से बाहर निकलकर जब नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए तो बिफर पड़े.

उन्होंने कहा कि, ”एक बात तो साबित हो रही है कि ये किस तरह का काम लोग कर रहे हैं.

Chief Minister Nitish Kumar:अन्य पार्टियों से लोगों को अपनी तरफ लाना और खींचना, ये काम जो लोग कर रहे हैं, क्या यह संवैधानिक चीज है? ये कोई सही काम है?

नीतीश कुमार ने कहा कि, ”अभी जो हम लोगों ने निर्णय किया कि हम एनडीए (NDA) से अलग होंगे,

तो सभी राज्यों में पार्टी के लोगों से बात हो गई थी.

मणिपुर के छह के छह एमएलए 10 तारीख के बाद यहां पर आए थे और खुशी प्रकट कर रहे थे.

वे हमारे साथ में थे, मिलने आए थे.

अब लेकिन यह सोच लीजिए कि हो क्या रहा है? वे (बीजेपी) किसी पार्टी के जीतने वाले लोगों को किस तरह से अपनी तरफ ले रहे हैं.”

नीतीश कुमार ने कहा कि, ”जब हम लोग एलायंस (एनडीए) में साथ थे तब किसी को बनाया, अपने यहां? कभी नहीं… और बाद में सबको अपने पास लेकर जाना है.

यह कौन सा स्वभाव है? किस प्रकार का काम है?

इस तरह की कोई चीज पहले से चलती रही है? एक नए ढंग से इस तरह का काम किया जा रहा है.

उधर, पटना में जेडीयू की बैठक को लेकर नए-नए होर्डिंग्स और पोस्टर से जेडीयू ऑफिस पटा पड़ा है.

बीजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बड़ा बयान दिया.

उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में दावा किया है कि ‘मणिपुर में जदयू के पांच विधायक भाजपा में शामिल हुए, राज्य जेडीयू मुक्त हो गया है.

वे विधायक एनडीए में बने रहना चाहते थे.

बहुत जल्द, हम बिहार में जदयू-राजद गठबंधन को तोड़ देंगे और राज्य को जदयू मुक्त कर देंगे.

होर्डिंग और पोस्टर लगाकर कोई भी पीएम नहीं बन सकता है.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here