Sonali Phogat हत्‍या मामले में सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी गिरफ्तार

0
198
Sonali Phogat

नई दिल्‍ली: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) की हत्‍या के मामले में गोवा पुलिस ने सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार कर लिया है.

डिप्‍टी एसपी जिवा दलवी ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी.

एक अधिकारी के अनुसार, सोनाली की पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर कई चोटों के निशान पाए गए हैं.

रिपोर्ट में सोनाली की मौत का कारण नहीं बताया गया है.

विसरा और टिश्‍यू आगे की जांच के लिए भेजे गए है.

Sonali Phogat:पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया कि उनके पूरे शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं और आगे की जांच के लिए जांच अधिकारी को कहा गया है.

गोवा पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज किया है. सुधीर सांगवान और सुखबिंदर,

दोनों सोनाली के स्टाफ से है, सुधीर उनका पीए है.

सोनाली के परिवार ने सुधीर पर ही कई आरोप लगाए थे.

इस मामले में होटल के सीसीटीवी फुटेज और सोनाली का मोबाइल जब्त कर लिया गया है.

इसके अलावा होटल स्टाफ से पूछताछ चल रही है. संदिग्धों से भी पूछताछ जारी है.

सोनाली फोगाट 22 अगस्त को जब गोवा पहुंची थीं तो सांगवान और वासी उनके साथ थे.

गौरतलब है कि हरियाणा के हिसार की रहने वाली सोनाली फोगाट को संदिग्ध रूप से दिल का दौरा पड़ा था,

जिसके बाद उन्हें मंगलवार की सुबह नार्थ गोवा जिले के अंजुना में सेंट एंथनी अस्पताल ले जाया गया.

अस्पताल में उन्हें मृत अवस्था में लाया गया घोषित कर दिया गया.

इसके बाद पुलिस ने अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज किया था.

अस्पताल ने पोस्ट मॉर्टम करने के लिए पहले ही दो फोरेंसिक विशेषज्ञों की एक समिति बनाई थी.

फोगाट के भाई ढाका ने गोवा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी बहन के दो साथियों ने उनकी हत्या की.

सोनाली के भाई रिंकू ढाका ने बुधवार को दावा किया था कि उसकी बहन के दो साथियों ने उसकी हत्या की है.

रिंकू ने कहा था कि परिवार पोस्टमॉर्टम की अनुमति तभी देगा जब गोवा पुलिस दोनों व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करेगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here