Naveen Kumar Wins Gold : पाक पहलवान को पटखनी देकर नवीन ने जीता सोना, भारत को 12वां गोल्ड

0
197
Naveen Kumar Wins Gold

Naveen Kumar Wins Gold : बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है.

भारत के पहलवान नवीन कुमार (Naveen Kumar Wins Gold) ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता.

कुश्ती में भारत का यह छठा गोल्ड है.

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में नवीन कुमार ने भारत को 12वां गोल्ड मेडल दिलाया.

वहीं कुश्ती में भारत का यह छठा गोल्ड है. इससे पहले आज ही रवि दहिया और

विनेश फोगाट ने अलग अलग वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीता.

विनेश फोगाट ने जीता गोल्ड

भारत की सीनियर पहलवान विनेश फोगाट ने तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल अपने नाम किया.

उन्होंने फ्रीस्टाइल 53 किलो में श्रीलंका की चामोडया केशानी को हराया. विनेश ने यह मैच 4-0 से अपने नाम किया.

उन्होंने 2014 ग्लास्गो राष्ट्रमंडल खेलों में 48 किलो और

2018 राष्ट्रमंडल खेलों में 50 किलो वर्ग में भी गोल्ड मेडल जीता था.

रवि दहिया ने भी जीता गोल्ड

भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल जीता है.

उनका पहला मेडल ही गोल्ड है.

रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. भारत का कुश्ती में यह चौथा गोल्ड मेडल है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here