Monsoon Session : वित्त मंत्री ने कहा- भारत का मंदी की चपेट में आने का कोई सवाल ही नहीं

0
349
Monsoon Session

Monsoon Session : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बढ़ती कीमतों को लेकर लोकसभा में जवाब दे रही हैं.

उन्होंने कहा कि करीब 30 सांसदों ने आज महंगाई की बात कही,

लेकिन बिना डेटा के सब राजनीतिक एंगल से कहा गया.

कई सदस्यों ने जो कुछ बातें कही हैं,

मुझे लगता है कि ये कीमतों के बारे में डेटा-संचालित चिंताओं के बजाय मूल्य वृद्धि के राजनीतिक एंगल पर अधिक चर्चा थी तो,

मैं भी थोड़ा राजनीतिक जवाब देने की कोशिश करूंगी.

Monsoon Session : उन्होंने कहा कि भारत जिस विकास दर को हासिल करने की उम्मीद कर रहा था, उसमें कमी आई है, लेकिन फिर भी हम सबसे तेजी से विकास कर रहे हैं.

महामारी और अन्य वैश्विक मुद्दों के बावजूद,

हम अधिकांश देशों की तुलना में बहुत बेहतर कर रहे हैं.

हमें देखना होगा कि दुनिया में क्या हो रहा है और भारत दुनिया में क्या स्थान रखता है.

विश्व ने ऐसी महामारी का सामना पहले कभी नहीं किया. महामारी से बाहर आने के लिए हर कोई अपने स्तर पर काम कर रहा है,

इसलिए मैं भारत के लोगों को इसका श्रेय देती हूं.

वित्त मंत्री ने कहा कि हमने इस तरह की महामारी कभी नहीं देखी.

हम सभी यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे थे कि हमारे निर्वाचन क्षेत्रों के लोगों को अतिरिक्त मदद दी जाए.

मैं मानती हूं कि सभी सांसदों और राज्य सरकारों ने अपनी भूमिका निभाई है अन्यथा,

भारत वहां नहीं होता जहां उसकी तुलना दुनिया के बाकी हिस्सों से की जाती है.

इसलिए मैं इसके लिए भारत के लोगों को पूरी तरह से श्रेय देती हूं.

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी हम सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में खड़े होने

और पहचाने जाने में सक्षम हैं. भारत में मंदी या मंदी की चपेट में आने का कोई सवाल ही नहीं है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here