राष्ट्रपति से Adhir Ranjan Chowdhury ने मांगी माफी, कहा ‘मेरी जुबान फिसल गई थी’

0
236
Adhir Ranjan Chowdhury

नई दिल्ली:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chowdhury) ने ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द को लेकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से माफी मांगी है. उन्होंने शुक्रवार को राष्ट्रपति को एक पत्र लिखकर उनसे माफी मांगी.

उन्होंने राष्ट्रपति को चिट्ठी लिखकर कहा कि कि वो शब्द मुझसे गलती से निकल गए थे.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा,

‘मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि यह जुबान फिसलने से कारण हुआ.

मैं माफी मांगता हूं और आपसे आग्रह करता हूं कि आप इसे स्वीकार करें.’

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने इसी विषय को लेकर शनिवार को राष्ट्रपति से मुलाकात का समय मांगा है.

यह भी पढ़ें:Rashtrapatni row: सोनिया गांधी ने कहा अधीर रंजन चौधरी ने मांग ली है माफी

बता दें कि अधीर रंजन चौधरी के ‘राष्ट्रपत्नी’ वाले बयान को लेकर संसद में खूब बवाल मचा था.

सत्ता पक्ष के नेता कांग्रेस नेता से मांग कर रहे थे कि वो राष्ट्रपति से अपने बयान को लेकर माफी मांगे.

Adhir Ranjan Chowdhury ने कहा कि सबसे पहले तो मैं यह कहना चाहूंगा कि बीजेपी राई को पहाड़ बना रही है. सदन के अंदर कामकाज ठप पड़ा हुआ है.

बेरोजगारी के मुद्दे पर सदन में आंदोलन कर रहे हैं. बाहर भी अग्निपथ को लेकर हम सदन में चर्चा चाहते हैं.

ईडी, सीबीआई के दुरुपयोग को लेकर बात करना चाहते हैं. महंगाई पर हम चर्चा की मांग कर रहे हैं.

लगातार सदन में हम मांग कर रहे हैं, इसके लिए हमें लगा कि चलो एक बार राष्ट्रपति जी से मिलकर अपनी बात रखें.

वह देश की सर्वोच्च और सदन की सर्वोच्च हैं, चाहे लोकसभा हो या राज्यसभा.

उनके बुलाए पर ही हम यहां आते हैं.

हम लोग विजय चौक से उनकी तरफ यानी राष्ट्रपति भवन की तरफ मार्च करने की कोशिश की,

इस दौरान हमें हिरासत में ले लिया गया.

जब हम आंदोलन कर रहे हैं तो उस वक्त किसी पत्रकार ने पूछा कि कहां जाना चाहते हैं,

तो हमने कहा कि हम राष्ट्रपति के पास जाना चाहते हैं, मेरे मुंह से ‘राष्ट्रपत्नी’ निकल गया. यह चूक हो गई.

बांग्ला भारतीय आदमी हूं, हिंदी भाषी तो हूं नहीं, मुंह से निकल गया,

हमारे इरादे में कोई खोट नहीं थी, वह देश के सर्वोच्च पद पर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं.

आज सदन में भी हमें अपनी बात रखने का मौका नहीं दिया गया था.

सत्तारूढ़ पार्टी मेरे खिलाफ आरोप लगाती है और सदन को ठप कर देते हैं.

Adhir Ranjan Chowdhury ने आगे कहा कि आप ही बताएं हमारी पार्टी की नेता खुद महिला हैं, अगर हम महिलाओं की इज्जत नहीं कर सकते तो अपनी पार्टी अध्यक्ष की बात सुनकर हम कैसे चलते हैं.

वे आरोप लगाते हैं, ठीक है, लेकिन मुझे भी तो जवाब देने का अधिकार है.

सदन में एकतरफा मेरे खिलाफ आरोप थोंपा गया.

स्पीकर साहब से मैंने दर्खास्त की कि मुझे बोलने का मौका दिया जाए,

जवाब देने का मौका दिया स्पीकर साहब ने, इजाजत भी दी थी बोलने की,

लेकिन सत्ता पक्ष ने हमें बोलने का मौका नहीं दिया.

जिन वित्तमंत्री का दर्शन नहीं मिल रहा था आज सदन में आकर मेरे ऊपर आरोप लगा रही हैं

और एक मंत्री गोवा में क्या किया, उसका बदला लेने के लिए मेरे खिलाफ ये सब शुरू कर दिया है.

उन्होंंने आगे कहा था कि मैं एक बार नहीं सौ बार कह चुका हूं कि एक चूक हो गई है,

क्या करूं गलती इंसान से हो सकती है, मैं बंगाली हूं, हिंदी मेरी मातृभाषा नहीं है.

अगर इसके बावजूद हमारे राष्ट्रपति को खराब लगता है तो मैं उनसे जाकर मिलूंगा.

उनको समझा लूंगा, बात करूंगा, मैं कोशिश करूंगा.

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ मध्य प्रदेश के डिंडोरी में आईपीसी की धारा 153 (बी) और 505 (2) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिंडोरी के एएसपी जगन्नाथ मार्कन ने बताया कि एफआईआर को दिल्ली भेजा जा रहा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here