Presidential Election Result : पहला रुझान आया, द्रौपदी मुर्मू को मिला 540 वोट

0
97
Presidential Election Result

Presidential Election Result : एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (Droupadi Murmu) राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना में आगे चल रही हैं. राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि सांसदों के वोटों की गिनती हुई है.

द्रौपदी मुर्मू को 540 सांसदों ने वोट दिया जिसका मूल्य 378000 है.

यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) को 208 सांसदों का वोट मिला जिसका मूल्य 145600 है.

कुल 748 वोट पड़े हैं, जिनका मूल्य 523600 है.

राज्यसभा के महासचिव पीसी मोदी ने बताया कि कुल 15 वोट अवैध थे. ये संसद (वोट) के आंकड़े हैं.

देश के 15वें राष्ट्रपति के चयन के लिए 31 स्थानों पर मतदान 18 जुलाई को हुआ था.

Presidential Election Result: राष्ट्रपति चुनाव में 776 सांसदों और 4,033 निर्वाचित विधायकों समेत कुल 4,809 मतदाता मतदान के पात्र थे.

इसमें मनोनीत सांसद व विधायक और विधान परिषद के सदस्य मतदान नहीं कर सकते.

नए राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण 25 जुलाई को होगा.

राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुकाबला एनडीए (NDA) की उम्मादवीर द्रौपदी मुर्मू

और विपक्ष के साझा उम्मीदवार यशवंत सिन्हा के बीच है.

द्रौपदी मुर्मू अगर ये चुनाव जीतकर राष्ट्रपति बन जाती हैं, तो वो स्वतंत्रता के बाद जन्मी इस शीर्ष पद पर पहुंचने वाली पहली नेता होंगी.

साथ ही वह देश की पहली आदिवासी और सबसे युवा राष्ट्रपति भी बन जाएंगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here