Gautam Adani बने विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स

0
188
Gautam Adani

नई दिल्ली: भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) विश्व के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं.फॉर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार ये जानकारी दी गई है.

60 वर्षीय बिजनेस टाइकून Gautam Adani की नेट वर्थ गुरुवार को 115.5 बिलियन डॉलर हो गई हैं.

जिस कारण 104.6 डॉलर नेट वर्थ वाले बिल गेट्स बिलेनियर लिस्ट में नीचे खिसक गए.

बता दें कि 90 बिलियन डॉलर नेट वोर्थ के साथ मुकेश अंबानी उक्त लिस्ट में दसवें स्थान पर हैं.

इधर, टेस्ला और स्पेसएक्स के संस्थापक एलन मस्क,

जो फिलहाल ट्विटर खरीदने की अपनी एक डील को तोड़ने के बाद विवादों में घिरे हैं,

235.8 बिलियन डॉलर नेट वोर्थ के के साथ सूची में सबसे ऊपर हैं.

गौतम अडानी (Gautam Adani) छोटे कमोडिटी के व्यवसाय को बंदरगाहों, खानों और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में फैला कर एक बड़े समूह में बदलने के लिए प्रसिद्ध हैं.

“अडानी समूह के कुछ लिस्टेड शेयरों ने पिछले दो सालों में 600 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की है,

जो कि ग्रीन एनर्जी और बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में उनके प्लानिंग के लिए बूस्ट है,

चूंकि पीएम मोदी 2.9 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने और 2070 तक,

भारत को जीरो-कार्बन स्टेट बनाने के लक्ष्य को पूरा करने की ओर कार्य कर रहे हैं.”

ब्लूमबर्ग ने हाल ही में ये रिपोर्ट दी थी जब उन्होंने (गौतम अडानी) अंबानी को एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में पछाड़ दिया था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here