Udaipur Murder Case : NIA की कस्टडी में भेजे गए कन्हैया लाल की हत्या के चारों आरोपी

0
60
Udaipur Murder Case

Udaipur Murder Case : उदयपुर में कन्हैया लाल के हत्या के चार आरोपियों के साथ कोर्ट के बाहर लोगों ने मारपीट की.

मिली जानकारी के अनुसार चारों आरोपियों को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) की अदालत में पेश किए जाने के बाद यह घटना हुई.

कोर्ट से बाहर ले जाते समय आरोपियों को भीड़ ने पिटाई कर दी.

इस दौरान पुलिस को काफी मुश्किलों की सामना करना पड़ा.

भारी भीड़ के बीच से चारों आरोपियों को पुलिस वैन में बिठाकर जेल रवाना किया गया.

इससे पहले एनआईए कोर्ट ने इस हत्याकांड को आरोपियों को को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है.

उदयपुर हत्याकांड के आरोपी रियाज, मो. गौस,

मोहसिन और आरिफ को 12 जुलाई तक कस्टडी में भेज दिया है.

एनआईए ने शनिवार को ही उदयपुर हत्याकांड के आरोपियों को हिरासत में ले लिया था.

इस घटना के मुख्य दोनों आरोपियों को अजमेर की हाई-सिक्योरिटी जेल से जयपुर लाया गया और

एनआईए कोर्ट में पेश किया गया.

नुपुर शर्मा के कथित समर्थन के आरोप में की हत्या

राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की दुकान के अंदर दिनदहाड़े दो लोगों ने चाकू मारकर हत्या कर दी थी.

बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में कथित रूप से सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए दो लोगों ने हत्या कर दी.

इस घटना के बाद ही दोनों आरोपियों को पुलिस ने आरोपियों को पकड़ लिया था.

घटना के बाद प्रदेश में फैल रहे तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए

राजस्थान सरकार ने एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी थी.

राजस्थान पुलिस के अनुसार उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या में शामिल मुख्य आरोपी पाकिस्तान स्थित संगठन दावत-ए-इस्लामी के संपर्क में थे

और उनमें से एक आरोपी संगठन से मिलने के लिए 2014 में पाकिस्तान के कराची भी गया था.

वहीं केंद्रीय एजेंसी के अनुसार इस हत्या के पीछे एक बड़े गिरोह की भूमिका है

और यह केवल दो व्यक्तियों द्वारा किया गया कार्य नहीं था.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here