Subodh Kant Sahay ने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ हिटलर से कर डाला

0
166
Subodh Kant Sahay

नई दिल्ली:Subodh Kant Sahay Controversial Statement : अग्निपथ योजना और ED द्वारा Rahul Gandhi को समन जारी करने के विरोध में जंतर मंतर पर Congress सत्याग्रह कर रही है.

इस दौरान सलमान खुर्शीद, मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.

वहीं इसी बीच अपने संबोधन में कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दे डाला.

वरिष्ठ कांग्रेस नेता सुबोधकांत सहाय ने पीएम मोदी की तुलना एडोल्फ Hitler से करते हुए कहा कि अगर मोदी हिटलर की राह पर चला तो हिटलर की मौत ही मरेगा.

उन्होंने आगे कहा कि मोदी को शायद पता नहीं है कि हम किस परंपरा फॉलो करते हैं.

राहुल गांधी मोदी की आंख में आंख डालकर बात करते हैं.

ये झारखंड़ में सीएम को कैसे हटाया जाएं, रोज षड़यंत्र कर रहे हैं.

मुझे लगता है कि मोदी ने हिटलर का सारा अध्याय पार कर दिया.

सुबोधकांत सहाय के इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया.

वहीं कांग्रेस नेता भी इस बयान से पल्ला झाड़ते नजर आए.

Subodh Kant Sahay : कांग्रेस के राज्यसभा सांसद जयराम रमेश ने इस बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार की तानाशाही विचारधारा और जनविरोधी नीतियों के खिलाफ निरंतर लड़ती रहेगी,

परंतु प्रधानमंत्री के प्रति किसी भी अमर्यादित टिप्पणी से हम सहमत नहीं हैं.

हमारा संघर्ष गांधीवादी सिद्धांतों और तरीके से ही जारी रहेगा.

इसके बाद सुबोधकांत सहाय (Subodh Kant Sahay) ने अपने विवादित बयान को लेकर सफाई भी पेश की.

उन्होंने कहा कि ये एक नारा है कि जो हिटलर (Hitler) की चाल चलेगा, वो हिटलर की मौत मरेगा.

नरेंद्र मोदी (PM Modi) से पूछिए, उन्होंने भी ये नारा जरूर लगाया होगा.

उनसे पूछिए कि वह कौन सा रास्ता अपना रहे हैं.

अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) को डिफेंड करने के लिए सेना के तीनों जनरल को आगे कर दिया गया, पीएम और रक्षा मंत्री कहां हैं?

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here