भाजपा संवैधानिक संस्थाओं को कर रही कमजोर : Akhilesh Yadav

0
313
Akhilesh Yadav

लखनऊ : Akhilesh Yadav ने कहा कि बीजेपी को संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित समाजवाद, लोकतंत्र और पंथनिरपेक्षता पर विश्वास नहीं है.

बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है.

बीजेपी समाज में नफरत और तनाव फैला कर राज कर रही है’.

समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज शनिवार को सत्तारूढ़ बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है.

सपा प्रमुख ने शनिवार को पार्टी मुख्यालय में विधानसभा चुनाव 2022 में पार्टी के प्रत्याशियों,

प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय एवं प्रदेश अध्यक्षों और कुछ प्रमुख जिलाध्यक्षों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा,

“बीजेपी को संविधान की प्रस्तावना में उल्लिखित समाजवाद, लोकतंत्र और पंथनिरपेक्षता पर विश्वास नहीं है.

बीजेपी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने का काम कर रही है.

आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा क्षेत्र में 23 जून को होने वाले उपचुनाव की दृष्टि से भी सपा की इस बैठक को अहम माना जा रहा है.

सपा की ओर से जारी बयान के अनुसार, अखिलेश यादव ने कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव में सपा का वोट प्रतिशत बढ़ा है.

और आरोप लगाया कि प्रशासन का दुरुपयोग कर कई विधानसभा क्षेत्रों के चुनाव नतीजे को प्रभावित किया गया.

Akhilesh Yadav : ‘चुनावों में मतदाता सूची में भी काफी गड़बड़ियां पाई गईं’

अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि लोकतंत्र में चुनाव आयेाग की भूमिका निष्पक्ष नहीं रही

और उसने चुनाव के दौरान पार्टी की शिकायतों का समुचित संज्ञान नहीं लिया.

उन्होंने कहा इस बार चुनावों में मतदाता सूची में भी काफी गड़बड़ियां पाई गईं,

तमाम मतदाताओं के नाम गायब थे.

कई बूथों पर पीठासीन अधिकारियों की भूमिका भी संदिग्ध रही.

उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों को मतदान प्रतिशत बढ़ाने की जिम्मेदारी सौंपी और

अभी से 2024 में लोकसभा चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियां करने,

संगठन को मजबूती देने और बूथ स्तर पर चिह्नित करके वोट बढ़ाने पर विशेष जोर दिया.

सपा प्रमुख ने दावा किया कि गांव-गरीब बीजेपी की प्राथमिकता में नहीं है और

वह समाज में नफरत और तनाव फैला कर राज कर रही है.

बीजेपी की इस राजनीति से सभी को सावधान करते हुए यादव ने कहा,

”समाजवादी पार्टी संविधान और सामाजिक सौहार्द के लिए प्रतिबद्ध है.

उन्होंने जनता से अपील की कि वह शांति व्यवस्था बनाएं रखे और

माहौल बिगाड़ने वालों के इरादों को कामयाब न होने दें.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here