Indian Railways : गर्मी छुट्टी में जाना है घर? ऐसे मिलेगी ट्रेन में कंफर्म बर्थ

0
388
Indian Railways

Indian Railways : अगर आप भी ट्रेन से सफर करते हैं और इस समर वेकेशन में घर जाने की प्लानिंग कर रहे हैंतो ये खबर जरूर पढ़ लें.

इंडियन रेलवे ने जानकारी दी है किकैसे आपको सफ़र के दौरान कंफर्म लोअर बर्थ मिलेगा.

कई बार टिकट बुकिंग के दौरान सीनियर सिटिजन के लिए आग्रह करने के बावजूद लोअर बर्थ नहीं मिलता है.

लेकिन इस बार इंडियन रेलवे ने इसके बारे में बताया है.

Indian Railways : ऐसे मिलेगी लोअर बर्थ

दरअसल, भारतीय रेल से सफ़र करने वाले एक यात्री ने ट्विटर पर रेलवे से ये सवाल पूछा कि ऐसा क्यों है

इसे ठीक किया जाना चाहिए. यात्री ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को टैग करते हुए लिखा है

कि सीट आवंटन को चलाने का क्या तर्क है,

मैंने तीन सीनियर सिटिजंस के लिए लोअर बर्थ प्रेफरेंस के साथ टिकट बुक की थीं,

तब 102 बर्थ मुहैया थीं, बावजूद इसके उन्हें मिडिल बर्थ, अपर बर्थ और साइड लोअर बर्थ दी गईं.

आपको इसे सुधारना चाहिए.

IRCTC ने क्या दिया जवाब?

IRCTC ने जवाब दिया कि- महोदय, लोअर बर्थ/सीनियर सिटिजन कोटा बर्थ केवल 60 वर्ष और उससे अधिक,

45 वर्ष और उससे अधिक की महिला आयु के लिए निर्धारित निचली बर्थ हैं,

जब वो अकेले या दो यात्री (एक टिकट पर यात्रा करने वाले मानदंडों के तहत) सफर करते हैं.

IRCTC ने आगे कहा कि अगर दो से अधिक वरिष्ठ नागरिक या एक वरिष्ठ नागरिक है और

दूसरा वरिष्ठ नागरिक नहीं हैं, तो सिस्टम इस पर विचार नहीं करेगा.

वरिष्ठ नागरिकों की रियायतें निलंबित

आपको बता दें कि भारतीय रेलवे ने साल 2020 में कोरोनोवायरस महामारी को देखते हुए

गैर-जरूरी यात्रा को कम करने के लिए वरिष्ठ नागरिकों सहित कई श्रेणियों के लोगों के Concessional Tickets को निलंबित कर दिया था.

रेलवे ने यह भी कहा कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए रियायतें वापस ले ली गई हैं

क्योंकि COVID-19 वायरस के कारण फैलने और मृत्यु दर का जोखिम उस श्रेणी में सबसे अधिक है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here