Karnal Terrorist : चार संदिग्ध खालिस्तानी आतंकी करनाल में गिरफ्तार

0
346
Karnal Terrorist

करनाल: Karnal Terrorist:हरियाणा की करनाल पुलिस ने एक बड़े हमले की साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने खालिस्तानी आतंकवाद व आईएसआई से जुड़े पंजाब के रहने वाले चार संदिग्ध आतंकियों को हथियारों व RDX के साथ गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, सुबह चार बजे करनाल के बसताड़ा टोल से चारों की गिरफ्तारी हुई है.

चारों इनोवा कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ जा रहे थे.

Karnal Terrorist:गिरफ्तार संदिग्ध आतंकवादी पंजाब के रहने वाले गुरप्रीत, भूपेंद्र अमनदीप व परविंदर सिंह बताए जा रहे हैं.

जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान के रहने वाले हरविंदर सिंह के चारों साथी हैं.

करनाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों को लेकर करनाल एसपी ने बताया कि आतंकी हरविंदर सिंह रिंडा ने आदेश इनको दिए थे.

SP गंगाराम पुनिया ने बताया कि चारों आरोपियों पाकिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा के इशारे पर काम कर रहे थे.

रिंदा ने ही इन्हें असलहा सप्लाई किया था, इसके बदले चारों को मोटी रकम मिलनी थी.

बताया जा रहा है कि चारों संदिग्ध आतंकियों को तेलंगाना IED भेजना था.

इनको लोकेशन पाकिस्तान से भेजी गई थी. इससे पहले ये लोग दो जगहों पर IED सप्लाई कर चुके हैं.

इनके खिलाफ मधुबन पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज हुई है. एसीपी इंद्री मामले की जांच करेंगे.

पुलिस ने वीडियो टीम और SFL टीम को मौके पर बुलाया.

आतंकियों से एक देसी पिस्तौल, 31 कारतूस, 1.30 लाख रुपए के करीब कैश, 3 लोहे के कंटेनर बरामद हुए हैं.

टीम ने इनका एक्सरे करवाया है, इसमें एक्सप्लोसिव की पुष्टि हुई है.

तीन युवक फिरोजपुर के रहने वाले हैं. 1 युवक लुधियाना का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी की जेल में दूसरे युवक से मुलाकात हुई थी.

इससे पहले भी आरोपी नांदेड़ के पास ऐसी कन्साइनमेंट पहुंचा चुके हैं.

रिंदा इन्हें ड्रोन से सप्लाई करता था और मोबाइल ऐप से लोकेशन सेंड करता था.

उसके बाद यह विस्फोटक को बताई हुई लोकेशन तक पहुंचाते थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here