देसी पिस्तौल के साथ महिला टीचर को UP Police ने किया गिरफ्तार

0
516
UP Police

मैनपुरी : UP Police : उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में कल एक महिला टीचर को देशी पिस्तौल रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. यूपी पुलिस की ओर से आज ये जानकारी दी गई है.

अधिकारियों ने कहा कि आरोपी की पहचान करिश्मा सिंह यादव के रूप में हुई है,

जो फिरोजाबाद के एक स्कूल में शिक्षक के रूप में कार्यरत हैं.

पुलिस ने बताया कि, “वे कल किसी काम की वजह से मैनपुरी में थी.”

UP Police : पुलिस को शहर के कोतवाली इलाके में एक महिला के हथियार के साथ घूमने की सूचना मिली थी.

जिसके आधार पर पुलिस ने उसकी तलाशी ली.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया,

कि सूचना मिलते ही “हमने सबसे पहले महिला का पता लगाया और उसको पकड़ पूछताछ की.”

इस दौरान महिला टीचर की तलाशी ली गई.

वीडियो हुआ वायरल

इस घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सामने आया है. जो कि काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो में एक महिला कांस्टेबल टीचर की तलाशी ले रही हैं.

तलाशी के दौरान नीले रंग की जींस में दिख रही महिला टीचर की जेब से 315 बोर की देसी पिस्तौल निकलती हुई दिखाई दे रही है.

टीचर की जेब से पिस्तौल मिलते ही उसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

पुलिस ने बताया की महिला टीचर करिश्मा सिंह यादव के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज हुआ है.

मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने कहा कि अधिकारी उससे पूछताछ कर रहे हैं कि वे हथियार क्यों ले जा रही थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here