Gorakhnath Mandir Attack : मठ में पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर पाकर सीएम योगी पहुंच रहे गोरखपुर

0
417
Gorakhnath Mandir Attack

गोरखपुर : Gorakhnath Mandir Attack : यूपी में गोरखपुर के प्रसिद्ध गोरक्षनाथ पीठ मंदिर के गेट पर रविवार की शाम एंट्री के दौरान चेकिंग

करते समय एक युवक ने धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। सीएम योगी इस मठ के महंत हैं.

मठ में पुलिसकर्मियों पर हमले की खबर पाकर वे गोरखपुर के लिए रवाना हो गए

। इस घटना को अंजाम देने वाले युवक का नाम अहमद मुर्तजा है जो गोरखपुर का ही निवासी है.

इस घटना की जांच के लिए एसटीएफ और एटीएस को लगाया गया है.

पुलिस के आलाधिकारी का कहना है कि घटना के पीछे बड़ी आतंकी साजिश हो सकती है.

लेकिन अभी जांच प्रारंभिक चरण में है इसलिए कुछ कहा नहीं जा सकता है.

गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पुलिसकर्मियों पर हुए इस हमले की घटना पर अपर मुख्य सचिव गृह ने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि आरोपी के संबंध बड़े-बड़ों से है.

इस घटना की जांच कर यह पता लगाया जा रहा है कि क्या किसी आतंकी साजिश से यह जुड़ा है.

Gorakhnath Mandir Attack : एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि एटीएस और एसटीएफ इस मामले की जांच कर रही है.

सभी एजेंसियों के संपर्क में पुलिस है.

आरोपी धार्मिक नारे लगाता हुआ सुरक्षित रास्ते से अंदर घुसने की फिराक में था

और धारदार हथियार से उसने पुलिसकर्मियों पर हमला बोला.

दोनों पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

घटना रविवार देर शाम की है.

आईआईटी मुंबई से इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुका अहमद मुर्तजा गोरखनाथ मंदिर के गेट पर पहुंचा.

बताया जा रहा है कि उसने पहले तो पुलिसकर्मियों से गन छीनने की कोशिश की.

इसी दौरान उसने धारदार हथियार से पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया.

उसके हमले से दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए.

जिन तीन पुलिसकर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए हमलावर अहमद मुर्तजा को पकड़ा,

उनको पांच लाख रुपए इनाम की राशि देने की घोषणा सीएम योगी के आदेश के मुताबिक की गई है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here