भारत नहीं आएंगे Israel के प्रधानमंत्री , जानें- क्‍यों रद करना पड़ा ये खास दौरा

0
228
Israel

लखनऊ : Israel : इजरायल के प्रधानमंत्री नफ्ताली बेनेट का India Visit अगले सप्ताह होना था जो अब स्थगित हो गई है.

प्रधानमंत्री के मीडिया सलाहकार ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

प्रधानमंत्री का भारत दौरा 3 से 5 अप्रैल तक के लिए निर्धारित किया गया था.

Israel : कोविड-19 की चपेट में आए बेनेट

भारत दौरे से ठीक पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेनेट कोविड-19 की चपेट में आ गए.

रविवार को ही उनका कोरोना टेस्ट पाजिटिव पाया गया.

50 वर्षीय बेनेट का तीन से पांच अप्रैल तक भारत दौरा निर्धारित था जो अब संक्रमित होने के कारण स्थगित किया गया है.

पिछले हफ्ते नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आमंत्रण पर तीन से पांच अप्रैल तक बेनेट की भारत दौरे की घोषणा की थी.

विपक्ष के नेता और पूर्व प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने बेनेट के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.

बेहतर महसूस कर रहे हैं प्रधानमंत्री 

बेनेट के कार्यालय ने सोमवार को बताया, ‘प्रधानमंत्री बेहतर महसूस कर रहे हैं और घर से काम जारी रखेंगे.

इससे पहले बेनेट ने हाडेरा में आतंकी हमले वाली जगह पर बैठक में भाग लिया.

यहां रविवार रात हुए हमले में दो इजरायली सीमा पुलिसकर्मी की मौत हो गई और कुछ अन्य घायल हो गए.

Israel : बगैर मास्क नजर आए थे बेनेट 

आधिकारिक रूप से जारी फोटो में प्रधानमंत्री मास्क में नजर आए जबकि रविवार को अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन के साथ बैठक में बेनेट ने मास्क नहीं पहना था.

पुलिस ने कहा कि प्रधानमंत्री बेनेट के साथ हाडेरा में हुई बैठक में शामिल हुए पुलिस प्रमुख कोबी शाब्तै भी जांच में कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं.

इजरायल में ओमिक्रोन बीए .2 स्ट्रेन के कारण कोरोना के मामलों में तेजी आई है.

एक अन्य ट्वीट में राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत और इजरायल के कूटनीतिक संबंधों के तीस वर्ष पूरे होने पर द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत किया जा रहा है.

हमारी रणनीतिक साझेदारी में रक्षा सहयोग एक आधारभूत स्तंभ है.

हाल के सालों में दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग काफी बढ़ा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here