Pushkar Singh Dhami फिर बनेंगे उत्तराखंड के मुख्यमंत्री, चुने गए विधायक दल के नेता

0
315
Pushkar Singh Dhami

नई दिल्ली: Pushkar Singh Dhami:एक बार फिर भाजपा ने पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है.

पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) का नाम भाजपा विधायक दल की मीटिंग में सबसे आगे बना रहा और आखिर में उन्हें विधायक दल का नेता चुन लिया गया.

बता दें कि भले ही भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया

लेकिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सीट नहीं बचा पाए थे.

चुनाव हार मिलने के वावजूद पार्टी और विधायकों का भरोसा पुष्कर सिंह धामी के साथ रहा

और नतीजा यह हुआ कि एक बार फिर उन्हें राज्य के सीएम की गद्दी पर बिठा दिया गया.

राजनाथ सिंह बोले- कम समय में धामी ने छाप छोड़ी

पुष्कर सिंह धामी के नेता चुने जाने के बाद राजनाथ सिंह बधाई देते हुए बोले धामी ने कम समय में अपनी छाप छोड़ी, छह महीने के काम में छोड़ी छाप है.

वहीं केशव प्रसाद मौर्य ने दी भी उन्हें बधाई दी है.

बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को खटीमा विधानसभा सीट से करारी हार का सामना करना पड़ा है.

उन्हें कांग्रेस के भुवन कापड़ी ने छह हजार से ज्यादा वोटों से हराया.

इससे पहले खटीमा सीट पर धामी का ही धावा था लेकिन इस बार उन्हें जनता नकार दिया.

इससे पहले, केंद्रीय पर्यवेक्षक औऱ प्रभारी दोपहर को देहरादून के जॉलीग्रांट एय़रपोर्ट पहुंचे थे

तो कई नेता उनके स्वागत के लिए मौजूद थे.

वहां से वो विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए रवाना हो गए.

उत्तराखंड में बीजेपी ने पुष्कर धामी के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था

और 47 सीटें जीतकर दोबारा सत्ता में वापसी सुनिश्चित की थी.

लेकिन धामी खुद चुनाव हार गए थे.

मुख्यमंत्री पद के आधा दर्जन दावेदारों में धामी को ही सबसे प्रबल दावेदार माना जा रहा था.

उनके अलावा चौबट्टाखल से विधायक सतपाल महाराज, श्रीनगर से विधायक धन सिंह रावत,

राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक और केंद्रीय मंत्री अजय भट्ट भी दावेदारों में शुमार किए जा रहे हैं.

उत्तराखंड में बीजेपी की विधानसभा चुनाव में जीत के पीछे Pushkar Singh Dhami की भूमिका को काफी श्रेय दिया गया और इसी का लाभ उन्‍हें मिला.

एक बड़ा वर्ग ऐसा भी है कि जो धामी को दोबारा पांच साल के लिए सरकार की कमान सौंपने की वकालत कर रहा था.

बता दें, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को यूपी, उत्तराखंड समेत चार राज्यों में सरकार के गठन को लेकर अहम बैठक की थी.

उत्‍तराखंड की 70 सीटों के परिणाम बीजेपी के लिए बेहद शानदार रहे हैं.

पार्टी ने जहां 47 सीटों पर कब्‍जा जमाया था,

वहीं मुख्‍य विपक्षी दल कांग्रेस को 19 सीटों से ही संतोष करना पड़ा था.

बहुजन समाज पार्टी और अन्‍य के खाते में दो-दो सीटें आई थीं.

आम आदमी पार्टी ने भी उत्‍तराखंड में चुनाव लड़ा था लेकिन यह खाता खोलने में भी नाकाम रही.

राज्‍य के इतिहास में यह पहली बार है जब किसी पार्टी ने लगातार दूसरी बार सत्‍ता में वापसी की है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here