Ghazipur: डीजे पर डांस के बवाल में एक की मौत, 9 लोगों के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा

0
141
Ghazipur

लखनऊ: गाजीपुर (Ghazipur) में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. गहमर थाना क्षेत्र के एक गांव में दुल्हन ने अपने ही गांव के 9 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

दरअसल पूरा मामला यह है कि मंगलवार की रात दुल्हन की बारात आई थी

और दूल्हे पक्ष की तरफ से डीजे भी लाया गया था.

Ghazipur:डीजे पर डांस करने के लिए ग्रामीणों ने बारातियों की पिटाई कर दी, जिसमें से एक व्यक्ति की मौत हो गई.

किसी तरह शादी की रस्म अदायगी हुई लेकिन दुल्हन की विदाई नहीं हुई

और उसके बाद दुल्हन ने खुद थाने पहुंचकर अपने ही गांव के 9 लोगों के खिलाफ थाने में तहरीर दी.

जिसको लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 5 लोगों की अब तक गिरफ्तारी कर ली है.

दरअसल 15 फरवरी की शाम गहमर थाना क्षेत्र के अइठी गोईठी गांव में भांवरकोल थाना क्षेत्र के कुंडेसर गांव से बारात आई थी.

बारात गांव के प्राइमरी स्कूल के पास शामियाने में रुकी थी.

Ghazipur:बारात के लिए डीजे का भी प्रबंध किया था और जब बरात द्वारपूजा के लिए निकली तो डीजे पर डांस करते हुए बराती चलने लगे.

इसी दौरान गांव के ही कुछ युवक जो शराब के नशे में बताए जा रहे थे,

वह लोग भी डीजे पर डांस करने लगे और गानों की फरमाइश करने लगे.

जिसको लेकर ग्रामीणों और बारातियों में बेहस हो गई जिसके बाद ग्रामीण वहां से नाराज होकर चले गए.

द्वारपूजा लगा और फिर जयमाल का कार्यक्रम शुरू हुआ.

इस दौरान कुछ बराती जयमाल देख रहे थे, कुछ बराती भोजन करने लगे.

लेकिन कुछ देर बाद दूल्हे के चाचा शामियाने में जाने लगे

और उसी वक्त नाराज ग्रामीण युवकों ने चाचा को लाठी-डंडों से जमकर पिटाई कर दी.

इस दौरान बचाव करने गए बारातियों की भी पिटाई की गई.

इसकी जानकारी होते ही दुल्हन भी घटनास्थल पर पहुंची और उसने पुलिस को इस बात की जानकारी दी.

लेकिन पुलिस को आने में लेट हुई तो वह खुद थाने पहुंच गई

जिसके बाद पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

दुल्हन ने बताया कि जय माल कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान लोग शामियाने की तरह भागने लगे

और स्टेज पर मैं और दूल्हा बैठे रहे कुछ देर बाद लोगों ने घटना के संबंध में जानकारी दी.

जिसके बाद मैं खुद शामियाने में पहुंची जहां मेरे चचिया ससुर मृत अवस्था में पड़े हुए थे

और मैंने लगातार दो बार थानाध्यक्ष के मोबाइल पर फोन किया लेकिन वह मौके पर नहीं पहुंचे,

उसके बाद मैं खुद थाने पहुंची तब जाकर थाना अध्यक्ष और अन्य पुलिसकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे.

दुल्हन ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद सभी बराती वापस हो गए थे,

परिवार के चार से पांच लोग बचे रहे और रात में सिर्फ सिंदूरदान का कार्यक्रम हुआ मंगलसूत्र अन्य कोई कार्यक्रम नहीं हुआऔर उसके बाद बिना मेरी बिदाई करने आए हुए सभी लोग वापस चले गए.

दुल्हन ने बताया कि उसके बाद मैं थाने पहुंची और इस घटना के संबंध में तहरीर दी और गांव के ही 9 लोगों को नामजद कराया.

घटना को लेकर थानाध्यक्ष त्रिवेणी लाल सेन ने बताया दुल्हन के द्वारा तहरीर मिली

और तहरीर के आधार पर 9 लोगों के खिलाफ धारा 304, 323, 507 और 427 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया

और पांच आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जा चुकी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here