Russian ukraine war : अमेरिकी रक्षा सूत्रों का बड़ा दावा- यूक्रेन पर रूस के अटैक का काउंटडाउन शुरू

0
118
Russia-Ukraine

Russian ukraine war : Russia और Ukraine के बीच पिछले कई दिनों से तनातनी बनी हुई है.

इस बीच अमेरिकी रक्षा सूत्रों के हवाले से मिली खबर के अनुसार,

रूस बुधवार को यूक्रेन पर हमला करेगा. रिपोर्ट की मानें तो रूस यूक्रेन पर सुबह 5.30 बजे हमला करेगा.

सुबह तीन बजे राष्ट्रपति Vladimir Putin अटैक का ऑर्डर देंगे.

रूस के निशाने पर पहला शहर मरियापोल होगा.

यह शहर रूस से सिर्फ 48 किलोमीटर दूर है.

बताया जा रहा है कि रूस के दो लाख सैनिक यूक्रेन पर हमला करेंगे.

इससे पहले नाटो ने कहा था कि रूस के सैनिक पीछे हट रहे हैं.

लेकिन इस खबर पर यूक्रेन के विदेश मंत्री ने कहा था कि हम पहले देखेंगे और फिर विश्वास करेंगे.

उन्होंने कहा कि यूक्रेन और पश्चिमी मुल्कों ने रूसी गतिरोध को रोकने की दिशा में काम किया है.

यूक्रेन के राष्ट्रपति व्लादिमीर जेलेंस्की ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिये दावा किया कि बुधवार को रूस की ओर से यूक्रेन पर हमला किया जा सकता है.

इससे पहले मॉस्को ने भी कहा था कि यूक्रेन की सीमा के पास तैनात रूसी सैनिक पीछे की ओर लौटने लगे हैं.

ये सैनिक अपने सैन्य अड्डों पर वापस जा रहे हैं. मॉस्को ने कहा है कि दक्षिणी

और पश्चिमी मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की यूनिट सैन्य अड्डे पर वापस लौट रही है.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा कि युद्ध ट्रेनिंग एक्टिविटी पूरी होने के बाद रूसी सैनिक अपने स्थायी तैनाती बिंदुओं पर लौट आएंगे.

कुछ सैनिकों ने अपने टास्ट को पूरा कर लिया है और अब वे ट्रेनों और कारों के जरिए लौटने लगे हैं.

लेकिन ब्रिटेन के विदेश सचिव लिज ट्रस ने मंगलवार को कहा था कि यूक्रेन पर रूसी आक्रमण की अत्यधिक संभावना है,

यह जल्द ही हो सकता है जो यूरोप की व्यापक स्थिरता के लिए खतरा पैदा करेगा.

Russian ukraine war : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंशा पर सवाल

वहीं ‘एपी’ की खबर के अनुसार क्रेमलिन (रूस के राष्ट्रपति कार्यालय) ने सोमवार को संकेत दिया था

कि वह सुरक्षा शिकायतों को लेकर पश्चिमी देशों के साथ बातचीत के लिए तैयार है,

जिससे यह उम्मीद जगी थी कि रूस यूक्रेन पर फिलहाल आक्रमण नहीं करेगा.

हालांकि, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मंशा पर सवाल बना हुआ है

और शीत युद्ध के बाद से सबसे खराब तनाव के बीच देश अपने राजनयिकों को वापस बुला रहे हैं

और संभावित आसन्न युद्ध को लेकर सतर्क हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here