उद्योगपति Rahul Bajaj का पुणे में निधन

0
226
Rahul Bajaj

 

नई दिल्ली:Rahul Bajaj Passes Away: उद्योगपति राहुल बजाज का शनिवार को पुणे में निधन हो गया. वो 83 वर्ष के थे. राहुल बजाज करीब 50 सालों तक बजाज ग्रुप के चेयरमैन रहे थे.

उन्हें पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था.

राहुल बजाज ने पिछले साल अप्रैल में बजाय ऑटो के चेयरमैन पद से इस्तीफा दे दिया था.

बजाज ऑटो भारतीय कारोबार खासकर ऑटोमोबाइल क्षेत्र में जानामाना नाम रहा है.

इसकी टैगलाइन यू जस्ट कांट बीट ए बजाज रही.

उसके दोपहिया वाहन का ऐड हमारा बजाज भी काफी सुर्खियों में रहा.

राहुल बजाज ने 1965 में बजाज ग्रुप की जिम्मेदारी संभाली थी.

बजाज ग्रुप की ओर से साझा की गई जानकारी में कहा गया है कि बेहद दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि राहुल बजाज अब हमारे बीच नहीं रहे.

राहुल बजाज की पत्नी रूपा बजाज का पहले ही निधन हो चुका है.

राहुल बजाज का निधन आज दोपहर में हुआ, उस वक्त परिवार के नजदीकी रिश्तेदार वहीं पर थे.

उद्योगपति किरण मजूमदार शॉ ने राहुल बजाज के निधन पर शोक जताया है.

उन्होंने कहा कि ये बेहद दुखद समाचार है. वो मेरे करीबी मित्र थे और मैं उनकी कमी बहुत महसूस करूंगी.

देश ने अपने एक महान सपूत को खो दिया है.

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here