Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के काफिले पर आतंकी हमला

0
185
Jammu-Kashmir

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के संयुक्त दल पर आतंकियों ने हमला किया है.

इस हमले में पांच जवान जख्मी हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इसकी जानकारी दी है.

सूत्रों के मुताबिक, इस हमले में एक जवान की हालत गंभीर है.

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पुलिस ने हमलवारों की तलाश में पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली है और उनकी तलाश शुरू कर दी है.

दरअसल, जम्मू-कश्मीर पुलिस और Indian Army दोनों ने आतंकियों के खिलाफ पिछले कुछ महीनों से आतंक विरोधी अभियान छेड़ा हुआ है

इस वजह से आतंकियों के अंदर बौखलाहट देखने को मिल रही है.

आतंकी अब छिपकर वार करने लगे हैं.

हाल के दिनों में आतंकियों ने पुलिस वाहनों पर ग्रेनेड फेंकना शुरू कर दिया है.

इसके अलावा, सुरक्षाबलों के काफिले पर गोलीबारी की घटना भी देखने को मिली है.

हालांकि, भारतीय सेना के जवान और पुलिसबल मुंहतोड़ तरीके से आतंकियों को जवाब दे रहा है.

Jammu-Kashmir : दिसंबर में दो पुलिसकर्मियों की हुई थी हत्या

इससे पहले, उत्तर कश्मीर के बांदीपोरा में दिसंबर में भी आतंकियों ने कायराना हरकत की थी.

आतंकियों के कायराना हमले में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी.

एक अधिकारी ने बताया कि 10 दिसंबर की शाम आतंकवादियों ने गुलशन चौक पर पुलिस के एक दल पर गोलियां चलाईं.

गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया,

जहां उनकी मौत हो गई.

इस हमले के बाद जम्मू-कश्मीर के पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह ने कहा था कि आतंकियों को ढूंढकर ठिकाने लगाया जाएगा.

डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा था कि आतंकवादियों और पाकिस्तानी तत्वों को इससे दर्द हो रहा है

और जब कोई स्थानीय लोगों और आतंकवादियों के बीच आता है तो वे परेशान हो जाते हैं.

डीजीपी ने कहा, पुलिस आतंकवादियों से लोगों की रक्षा के लिए काम कर रही है.

पुलिस और सेना, बीएसएफ , सीआरपीएफ के हमारे जवान संयुक्त रूप से आतंकवादियों को दूर रख रहे हैं.

यही उनकी हताशा है जिसकी वजह से ये हत्याएं हो रही हैं. हम उनको जवाब देंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here