Akhilesh Yadav का डैमेज कंट्रोल, अपना दल कमेरावादी पार्टी को सात सीट

0
240
Akhilesh Yadav

लखनऊ : Akhilesh Yadav छोटे दलों के साथ गठबंधन पर उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में उतरी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव डैमेज कंट्रोल में भी माहिर हैं.

अपना दल कमेरावादी पार्टी के साथ सीटों को लेकर तालमेल गड़बड़ होने पर पल्लवी पटेल के साथ अन्य ने भी नामांकन से इन्कार कर दिया था.

मामला तूल पकडऩे पर अखिलेश यादव ने मोर्चा संभाला

और अपना दल कमेरावादी पार्टी को सात सीट देने पर राजी हैं.

इसके साथ ही केन्द्र सरकार में मंत्री अनुप्रिया पटेल की बहन पल्लवी पटेल को समाजवादी पार्टी का चुनाव चिन्ह भी दिया है.

अखिलेश यादव से सोमवार को भेंट करने के बाद पल्लवी पटेल अब प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के

खिलाफ कौशांबी के सिराथू से नामांकन करने पर राजी हैं.

पल्लवी पटेल समाजवादी पार्टी के सिंबल यानी साइकिल चुनाव चिन्ह लेकर मैदान में उतरेंगी.

Akhilesh Yadav : समाजवादी पार्टी और अपना दल कमेरावादी पार्टी के बीच सात सीटों पर बात बनने के बाद पल्लवी पटेल सिराथू से चुनाव मैदान में उतरने को तैयार हैं.

पल्लवी पटेल पाचवें चरण के मतदान वाले क्षेत्र में नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी के सिंबल पर नामांकन पत्र दाखिल करेंगी.

उनके नामांकन पत्र दाखिल करने के दौरान पूर्व सांसद और

सपा मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव भी मौजूद रह सकती हैं.


सिराथू सीट से भाजपा के प्रत्याशी उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हैं.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बरेली के आंवला क्षेत्र के निवासी पूर्व

ब्लाक प्रमुख डा.जीराज यादव को पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लडऩे के कारण अनुशासनहीनता के आरोप में

तत्काल प्रभाव से सपा से निष्कासित कर दिया गया है.

यह जानकारी सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने दी है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here