Israel में 11 साल का लड़का कोरोना के अल्फा, डेल्टा और ओमिक्रॉन वेरिएंट से हुआ संक्रमित

0
178
Israel

Israel में एक बेहद ही दुर्लभ मामला सामने आया है. दरअसल, इजरायल में एलोन हेल्फगॉट नाम का एक 11 साल का लड़का कोरोनावायरस के तीन अलग-अलग वेरिएंट्स से संक्रमित हो गया है.

मध्य इजरायल के केफर सबा में रहने वाले एलोन Alpha Variant,

Delta Variant और Omicron Variant से संक्रमित हो गया.

इस हफ्ते इस बात की पुष्टि हुई कि एलोन तीसरी बार कोविड संक्रमित हुए हुआ है.

इससे पहले, वह अल्फा वेरिएंट और डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित हुआ था.

चैनल 12 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 11 वर्षीय लड़के का कहना है कि वह ठीक है

और अच्छा महसूस कर रहा है. उसका कहना है कि उसे बहुत सारे लक्षण दिखाई नहीं दे रहे हैं.

जब उससे पूछा गया कि क्या वह पहले के वेरिएंट से संक्रमित होने के मुकाबले अधिक तकलीफ महसूस कर रहा है.

इस पर हेल्फगॉट ने कहा कि वह इस बार उतना बीमार महसूस नहीं कर रहा है.

उसने यह भी कहा कि अल्फा वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद उसे तेज बुखार हुआ था.

एलोन हेल्फगॉट ने कहा कि क्वारंटीन की वजह उसे बोरियत का सामना करना पड़ रहा है,

क्योंकि उसे लंबा वक्त क्वांरटीन में बिताना पड़ रहा है.

Israel : क्लास के 10 बच्चे भी संक्रमित

एलोन हेल्फगॉट ने कहा कि उसकी मां ने उसे कुछ मिठाई दी.

टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के मुताबिक, हेल्फगॉट का कहना है

कि उसकी क्लास के 27 बच्चों में से लगभग 10 कोविड-19 से संक्रमित हैं.

उसने कहा कि वह अपने दोस्तों के साथ बाहर घूमने जाने को मिस करता है.

उसका कहना है कि वह अब क्वारंटीन में रहने की वजह से घर के भीतर कैद है.

ऐसे में वह कुछ नहीं कर सकता है.

हेल्फगॉट ने बताया किया कि वह स्कूल के फिर से खुलने के बाद तीन से चार बाद आइसोलेशन में जा चुका है.

उसने कहा कि वह फिलहाल खुद को व्यस्त रखने की कोशिश कर रहा है.

 पिछले साल जितने कोविड केस आए, उतने अकेले जनवरी में हुए रिपोर्ट

इजरायल में कोरोनावायरस (Coronavirus in Israel) से हालात कितने बुरे हैं,

इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि जनवरी में जितने कोविड केस आए,

वो पूरे 2021 में सामने आए केस के बराबर हैं.

द कोरोनवायरस नेशनल इंफॉर्मेशन एंड नॉलेज सेंटर ने कहा कि 2021 में 9,60,500 कोरोनावायरस मामले रिपोर्ट किए गए.

टाइम्स ऑफ इजरायल के अनुसार,

इस साल जनवरी में 11,60,000 से अधिक कोविड केस रिपोर्ट किए गए हैं.

कोविड मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि के लिए कोरोना के ओमिक्रॉन वेरिएंट को जिम्मेदार माना गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here