Uttarakhand Assembly Election 2022: कैंपेन सॉन्ग पर खूब झूमें भूपेश बघेल और हरीश रावत

0
122
Uttarakhand Assembly Election 2022

देहरादून:Uttarakhand Assembly Election 2022 को लेकर सबसे बड़े विपक्षी दल कांग्रेस की तैयारियां जोरों पर हैं. कांग्रेस पार्टी ने 24 जनवरी से चुनावी कैंपन शुरू कर दिया है.

चुनावी बिगुल फूंकने के मौके पर आज छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल राजधानी देहरादून पहुंचे.

Uttarakhand Assembly Election 2022:चुनावी सरगर्मी के बीच आज बघेल और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कद्दावर नेता हरीश रावत का मज़ेदार अंदाज देखने को मिला.

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हरीश रावत दोनों डांस करते और झूमते नजर आए.

मौका कांग्रेस के ‘उत्तराखंड स्वाभिमान चार धाम, चार काम’ गीत के विमोचन का था.

दोनों पार्टी नेताओं का यह वीडियो लोगों को खूब पसंद आ रहा है.

दरअसल आज कांग्रेस ने राजधानी देहरादून में चुनावी कैंपन और ‘उत्तराखंड स्वाभिमान चार धाम, चार काम’ का विमोचन किया है.

इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भूपेश बघेल भी पहुंचे थे.

इस दौरान बघेल ने सत्ताधारी बीजेपी पर जमकर हमला बोला.

उत्तराखंड कांग्रेस ने जनता से सत्ता में आने पर पांच लाख परिवारों को सालाना 40 हजार रुपये देने, रसोई गैस सिलेंडर के दाम 500 रुपये के पार न जाने देने जैसे चार वादे किए .

उत्तराखंड चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत की मौजूदगी में इस अभियान की शुरूआत करते हुए

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है

और वर्तमान केंद्र सरकार के दौर में गरीब और गरीब जबकि अमीर और अमीर हो गए हैं

जिसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश कांग्रेस चुनाव ​समिति ने जनता से ये वादे किए हैं.

वहीं कांग्रेस द्वारा 53 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी गई है.

हालांकि कई हाईप्रोफाइल सीट और उम्मीदवारों पर कांग्रेस ने अभी अंतिम फैसला नहीं लिया है.

जैसे- पूर्व सीएम हरीश रावत का नाम इस सूची में नहीं है.

Uttarakhand Assembly Election 2022: दरअसल हरीश रावत और उनके करीबी सहयोगी रणजीत सिंह रावत के बीच रामनगर सीट को लेकर ठनी हुई है.

कांग्रेस हरीश रावत को सेफ सीट माने जाने वाली रामनगर सीट से टिकट देना चाहती है

जबकि कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष रणजीत सिंह रावत सीट को छोड़ना नहीं चाहते हैं

और रामनगर से ही दावेदारी कर रहे हैं.

वहीं हरीश रावत रणजीत सिंह को सल्ट सीट में भेजना चाहते हैं.

जहां पिछले साल हुए उपचुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा था.

कांग्रेस उम्मीदवारों में, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल श्रीनगर सीट से चुनाव लड़ेंगे,

जबकि विधानसभा में विपक्ष के नेता प्रीतम सिंह चकराता निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे.

चुनाव आयोग पांच राज्यों में सात चरणों में चुनाव पूरा करेगा. यूपी के चुनाव सात चरणों में होंगे.

उत्तराखंड में दूसरे चरण यानी 14 फरवरी को मतदान होगा.

14 फरवरी को ही राज्य की सभी सीटों पर वोटिंग होगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here