CM Arvind Kejriwal कोरोना पॉजिटिव,आइसोलेशन में गए

0
77
CM Arvind Kejriwal

नयी दिल्ली: CM Arvind Kejriwal कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने इसकी जानकारी खुद ट्वीट करके दी.

साथ ही उन्होंने संपर्क में आने वाले लोगों से अपील की है कि खुद को आइसोलेट कर लें और टेस्ट करवाएं.

उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा है, ‘मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. हल्के लक्षण है.

घर में खुद को आइसोलेट कर लिया है.

CM Arvind Kejriwal ने ट्वीट में लिखा जो लोग पिछले कुछ दिनों में मेरे संपर्क में आए, कृपया खुद को अलग करें और अपना टेस्ट करवाएं.

बता दें, सोमवार को दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 4,099 नए मामले सामने आए थे,

जो कि रविवार के मुकाबले 28 फीसदी अधिक है.

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के एक मरीज की मौत हो गई

जबकि संक्रमण दर बढ़कर 6.46 फीसदी रही.

दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के ‘ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान’ के अंतर्गत लगातार दो दिन संक्रमण दर पांच फीसदी से अधिक रहने पर ‘रेड अलर्ट’ की स्थिति बन जाएगी,

जिसके तहत कर्फ्यू लागू होने साथ ही अधिकतर आर्थिक गतिविधियां भी रोक दी जाएंगी.

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 3,194 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 4.59 फीसदी रही थी

जबकि शनिवार को संक्रमण के 2,716 मामले दर्ज किए गए थे और संक्रमण दर 3.6 फीसदी रही थी.

इसी तरह, शुक्रवार और गुरुवार को क्रमश: 1,796 और 1,313 मामले सामने आए थे और संक्रमण दर 1.73 फीसदी और 2.44 फीसदी रही थी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here