Delhi Weather: दिल्ली में जारी है ठंड का सितम,उत्तर भारत में सर्द हवाओं की गलन

0
287
Delhi Weather

नई दिल्ली:Delhi Weather समेत देश के कई राज्यों में ठंड ने सितम ढहाना शुरू कर दिया है.

पूरा उत्तर भारत इस समय सर्द हवाओं की कंपकंपी और ठंड की गलन झेल रहा है.

दिल्ली में ठंड का असर लगातार दिखाई दे रहा है.

राजधानी में सुबह अलग-अलग इलाकों में तापमान 7 से लेकर 10 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया.

आईएमडी के मुताबिक 30 दिसंबर तक न्यूनतम तापमान में 7 से 8 डिग्री के बीच उतार-चढ़ाव बना रहेगा,

जबकि अधिकतम तापमान 20 डिग्री तक गिर सकता है

ठंड ऐसी कि लोग कई-कई घंटे आग की गरमाहट लेने पर मजबूर हैं.

Delhi Weather मौसम विभाग ने बताया कि राजधानी दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शनिवार की सुबह कोहरा छाया रहा. इसकी वजह से विजिबिलिटी कम बनी रही.

सुबह घर से निकलने वाले लोगों को भी कोहरे के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा.

मौसम विभाग ने भी 26, 27 और 28 दिसंबर को दिल्ली में हल्की बारिश या बूंदा बांदी की भविष्यवाणी की है.

पूवार्नुमान के अनुसार, 26 दिसंबर को हल्की बारिश के साथ आमतौर पर बादल छाए रहेंगे.

27 दिसंबर को हल्की बारिश या बूंदा बांदी के साथ बादल छाए रहेंगे.

और 28 दिसंबर को बारिश या गरज के साथ आमतौर पर बादल छाए रहने की आशंका है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने अगले कुछ दिनों में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,

बिहार सहित कुछ राज्यों में छिटपुट वर्षा और जम्मू, हिमाचल और अन्य क्षेत्रों में स्नोफॉल की भविष्यवाणी की है.

मौसम विभाग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर और अरुणाचल प्रदेश सहित असम, मेघालय, सिक्किम, पश्चिम बंगाल में 25 दिसंबर को बारिश और बर्फबारी के अनुमान है.

जबकि 26 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा,

राजस्थान, दिल्ली और उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों में हल्की वर्षा की संभावना है.

विभाग ने जानकारी दी है कि 27 दिसंबर को उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश,

छत्तीसगढ़, राजस्थान, ओडिशा के कुछ इलाकों में बारिश या बूंदाबादी हो सकती है.

बारिश के बाद यहां के तापमान में भी काफी गिरावट दर्ज की जाएगी.

ओडिशा में पिछले कुछ दिनों से चल रही शीतलहर से शुक्रवार को राहत मिली.

भुवनेश्वर मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा कि 13 स्थानों पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया.

वहीं, कर्नाटक के कई जिलों में शनिवार को सुबह का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया.

जिसके कारण लोगों को शीत लहर जैसी स्थिति का सामना करना पड़ रहा है.

शहर में न्यूनतम तापमान में गिरावट जारी रहने से शुक्रवार तड़के बेंगलुरु में 9.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया.

आईएमडी ने कहा कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ और इससे प्रेरित चक्रवाती परिसंचरण 26 से उत्तर पश्चिम भारत और 27 दिसंबर से मध्य भारत को प्रभावित कर सकता है.

द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.7 डिग्री नीचे दर्ज

अगले सात दिनों के दौरान ओडिशा को छोड़कर पूरे देश में कहीं भी शीत लहर की स्थिति बने रहने की संभावना फिलहाल नहीं है.

लेह की बात करें तो यहां शनिवार को न्यूनतम तापमान शून्य से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

IMD के अनुसार, कारगिल में अधिकतम 2 डिग्री और न्यूनतम तापमान शून्य से 8 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.

वहीं, दुनिया के दूसरे सबसे ठंडे बसे इलाके द्रास में न्यूनतम तापमान शून्य से 13.7 डिग्री

और अधिकतम तापमान शून्य से 13.4 डिग्री नीचे दर्ज किया गया.

मौसम विभाग ने लद्दाख-गिलगित क्षेत्र में हल्की बारिश या बर्फबारी के साथ

आसमान में बादल छाए रहने की भविष्यवाणी की है.

कश्मीर में 40 दिनों की सबसे कठोर सर्दियों की अवधि चिलाई कलां मंगलवार को शुरू हुई,

जिसके जनवरी के अंत तक जारी रहने की संभावना है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here