Ludhiana Court Blast में एक की मौत,घायल लोगों से CM चन्‍नी ने की मुलाकात

0
113
Ludhiana Court Blast

चंडीगढ़: Ludhiana Court Blast: पंजाब के लुधियाना में गुरुवार को कोर्ट परिसर के अंदर हुए विस्फोट में 1 व्‍यक्‍त‍ि की मौत हो गई.

धमाके में चार लोगों के गंभीर रूप से घायल होने की भी खबर है.

विस्फोट के कारणों का पता लगाया जा रहा है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, यह धमाका लुधियाना कोर्ट के वॉशरूम में हुआ.

इस घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी का माहौल है.

पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची है. पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी समेत अन्य नेताओं ने घटना पर प्रतिक्रिया दी है.

Ludhiana Court Blast: अदालत परिसर की दूसरी मंजिल पर स्थित बाथरूम में यह धमाका दोपहर करीब 12 बजकर 22 मिनट पर हुआ.

धमाका इतना जोरदार था कि इससे बाथरूम की दीवारें क्षतिग्रस्त हो गईं

और आसपास के कमरों के शीशे टूट गए.

जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम भी पहुंच गई है.

धमाके के कारण ग्राउंड फ्लोर पर खड़ी कई गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुई हैं.

पुलिस ने बताया कि अदालत परिसर में यह विस्फोट उस समय हुआ, जब जिला कोर्ट की कार्यवाही चल रही थी.

पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर ली है और दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंच चुकी हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एक क्षत-विक्षत डेड बॉडी वॉशरुम में मौजूद है.

आशंका जताई जा रही है यह बॉडी आत्मघाती हमलावर की हो सकती है.

हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

लुधियाना की जिला अदालत परिसर में विस्फोट पर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा,

“मैं लुधियाना जा रहा हूं.

विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व ऐसी हरकतें कर रहे हैं

सरकार अलर्ट है. दोषी पाए जाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.”

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने विस्फोट पर दुख जताते हुए पंजाब पुलिस को मामले की तह तक जाना चाहिए.

कैप्टन में ट्वीट में कहा, “लुधियाना कोर्ट परिसर में विस्फोट की विचलित करने वाली खबर आई है.

लोगों की मौत की खबर सुनकर दुख हुआ. घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करता हूं.

पंजाब पुलिस को इसकी तह तक जाना चाहिए.”

पुलिस ने इलाके के घेरेबंदी कर दी है और फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं.

पुलिस मौके पर जांच-पड़ताल कर रही है.

NIA की एक टीम धमाके वाली जगह पर भेजी गई है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here