डिंपल यादव अखिलेश यादव की पत्‍नी हुईं कोरोना पॉजिटिव

0
321
Dimple Yadav

लखनऊ: Dimple Yadav समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखिलेश यादव की पत्‍नी कोरोना पॉजिटिव हो गई हैं. पूर्व सांसद डिंपल ने बुधवार को एक ट्वीट करके यह जानकारी दी.

Dimple Yadav ने अपने ट्वीट में लिखा’ मैंने कोविड टेस्ट कराया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव है.मैं पूरी तरह से वैक्सिनेटेड हूं और कोई भी लक्षण अभी दिखाई नहीं दे रहे है.

अपनी और दूसरों की सुरक्षा की दृष्टि से मैंने खुद को अलग कर लिया है.

हाल-फिलहाल मुझसे मिलने वाले सभी लोगों से अनुरोध है कि वे अपना टेस्ट जल्द कराएं.

‘पिछली कोरोना लहर में डिंपल के पति अखिलेश यादव भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए थे.

डिपंल यूपी के कन्नौज से लोकसभा सांसद रह चुकी हैं.

सपा अध्यक्ष अखिलेश इस समय समाजवादी विजय रथ यात्रा पर मैनपुरी में हैं.

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन ने भारत सहित पूरी दुनिया में चिंता बढ़ा दी है.

इस वेरिएंट को डेल्‍टा की तुलना में पांच गुना संक्रामक माना जा रहा है.

देश में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

ओमिक्रॉन के कुल केस देश में बढ़कर 213 हो गए हैं.

हालांकि, 90 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सबसे ज्यादा 57 मामले दिल्ली में हैं.

इसके बाद महाराष्ट्र में 54 केस सामने आए हैं.

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,317 नए केस सामने आए हैं, जो कल की तुलना में 18.6 फीसदी ज़्यादा हैं.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 23 नए मामले सामने आए.

नए मामलों के आने के बाद कुल मामले बढ़कर 1,710,745 हो गए.

18 मरीज पिछले 24 घंटे में ठीक हुए, जिसके बाद ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्या 1,687,619 हो गई.

22,915 लोगों की अब तक इस वायरस से यूपी में मौत हो चुकी है. 211 एक्टिव केस यूपी में हैं.

कोरोना के बढ़ते मामलें लगातार चिंता बढ़ा रहे हैं.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोविड-19 को लेकर अपने आवास पर समीक्षा बैठक की.

इस बैठक में सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि बुंदेलखंड क्षेत्र के झांसी, चित्रकूट, महोबा जिलों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई जाए.

इसके अलावा उन्होंने सरकारी अस्पतालों में बेडों की संख्या 100 से 200 करने का निर्देश दिया गया है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here