Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस MLA के बयान पर भड़कीं प्रियंका गांधी

0
82
Priyanka Gandhi Vadra

नई दिल्ली: Priyanka Gandhi Vadra: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बलात्कार के संदर्भ में कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता द्वारा की गई,

आपत्तिजनक टिप्पणी की निंदा करते हुए शुक्रवार को कहा कि ऐसे बयानों का बचाव नहीं किया जा सकता.

Priyanka Gandhi Vadra ने ट्वीट किया, ‘‘मैं के आर रमेश कुमार द्वारा दिए गए बयान की पूरी तरह निंदा करती हूं.

यह समझ से परे है कि कोई कैसे इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर सकता है.

इसका बचाव नहीं किया जा सकता है. बलात्कार एक जघन्य अपराध है. बात खत्म.’’

कर्नाटक विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष विधायक के आर रमेश कुमार ने बृहस्पतिवार को

विधानसभा में अत्यंत विवादास्पद टिप्पणी करते हुए कहा था,

” जब बलात्कार अपरिहार्य है तो इसका आनंद लो.”

यह भी पढ़ें:कांग्रेस MLA Ramesh Kumar के ‘एन्जॉय रेप’ वाले बयान से पार्टी की ‘किरकिरी’

विधानसभा में बारिश और बाढ़ से संबंधित नुकसान को लेकर चर्चा हो रही थी,

जिसमें कई विधायक अपने-अपने क्षेत्र के लोगों की दशा पर बात करना चाह रहे थे

और इस दौरान रमेश कुमार ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के साथ बातचीत करते हुए यह टिप्पणी की.

विवाद बढ़ने के बाद रमेश कुमार ने अपनी टिप्पणी के लिए शुक्रवार को माफी मांगी

और कहा कि वह आगे से अपने शब्दों को लेकर सावधानी बरतेंगे.

कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी ने केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी को लेकर मोदी सरकार पर बड़ा हमला बोला.

उन्होंने कहा है कि अजय मिश्र टेनी को बर्खास्त करने से सरकार का इनकार,

उसके नैतिक दिवालियेपन का सबसे बड़ा संकेत है.

वहीं उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पर तीखा हमला किया था.

प्रियंका गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘नरेंद्र मोदी जी, धर्मपरायणता के चश्मे और धार्मिक पोशाक पहनने से यह तथ्य नहीं बदलेगा कि आप एक अपराधी की रक्षा कर रहे हैं…

अजय मिश्रा टेनी को बर्खास्त कर कानून के तहत आरोपित किया जाना चाहिए.’

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here