दुनिया में Omicron Variant से पहली मौत, ब्रिटेन में शख्स ने गंवाई जान

0
177
Corona

Omicron Variant : दुनिया में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट से पहली मौत का मामला सामने आया है.

ये मामला ब्रिटेन (Britain) से सामने आया है जहां Omicron Variant से संक्रमित एक शख्स की मौत हो गई है.

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने इस बारे में जानकारी दी है.

रॉयटर्स के मुताबिक उन्होंने सोमवार को बताया है कि ब्रिटेन में कोरोना के ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित होने के बाद पहले व्यक्ति की मौत हो गई है.

ये खबर ऐसे समय में सामने आई है

जब हाल ही में ब्रिटेन के वैज्ञानिकों ने चेतावनी दी थी कि अप्रैल के आखिर तक देश में ओमीक्रॉन से होने वाली मौता का आंकड़ा 25 हजार से 75 हजार तक हो सकता है.

वहीं ब्रिटेन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा था  कि ओमीक्रॉन,

डेल्टा वेरिएंट की तुलना में बहुत अधिक तेजी से फैल रहा है

और इसके इसे बदलने और कुछ ही दिनों में ब्रिटेन में फैलने वाले प्रमुख वेरिएंट बनने की संभावना है

लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) के वैज्ञानिकों द्वारा शनिवार को जारी मॉडलिंग में सुझाव दिया गया था

कि ओमीक्रॉन (Study on Omicron Variant) के जनवरी तक संक्रमण की एक बड़ी लहर पैदा करने की आशंका है.

ऐसे में अगर अगले पांच महीनों में कोई अन्य उपाय नहीं किए जाते,

तो इंग्लैंड में 25,000 से 75,000 लोगों की मौत हो सकती है.

इसी के साथ ये भी कहा गया था कि अगर लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग पर ध्यान नहीं दिया

और लोगों के सामाजितक रूप से इकट्ठा होने पर रोक नहीं लगाई गई तो देश को इस वेरिएंट से उत्पन्न एक बड़ी लहर का सामना करना पड़ सकता है

और ये लहर जनवरी में ही आ सकती है.

भारत में Omicron Variant की स्थिति

भारत में भी ओमीक्रॉन वेरिएंट का खतरा बढ़ता जा रहा है.

दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक,

आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में पैर पसार चुके इस वेरिएंट से अब तक 38 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

रविवार को केरल, आंध्र प्रदेश और चंडीगढ़ में ओमिक्रॉन वैरिएंट के पहला मामले सामने आए,

जबकि महाराष्ट्र और कर्नाटक में भी एक-एक और केस पाए गए. ये सभी पांच मरीज हाल ही में विदेश से लौटे थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here