Uttar Pradesh Assembly Election : Akhilesh Yadav से चौधरी जयंत सिंह ने की मुलाकात

0
268
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav : Uttar Pradesh Assembly Election में पार्टियों के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत शुरू है. गठबंधन पर चर्चा के लिए मंगलवार को चौधरी जयंत सिंह और अखिलेश यादव ने मुलाकात की.

अखिलेश यादव के घर पर यह मुलाकात हुई.

बैठक को लेकर अभी आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है,

लेकिन माना जा रहा है कि सीटों के बंटवारे को लेकर सहमति बन गई है

और जल्द ही ऐलान हो सकता है.

वहीं अब चौधरी जयंत सिंह ने अखिलेश यादव के साथ एक फोटो ट्वीट की है,

जो राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बन गई है.

इस तस्वीर का कैप्शन जयंत चौधरी ने लिखा है, “बढ़ते कदम!”

इस ट्वीट को देखकर लगभग माना जा रहा है कि सपा और आरएलडी में गठबंधन फाइनल हो गया है.

आपको बता दें कि दोनों नेताओं के बीच चुनाव में गठबंधन को लेकर पहले ही घोषणा की जा चुकी है.

सूत्रों का कहना है कि जयंत गठबंधन में 50 सीटें चाहते हैं. जबकि सपा उन्हें 30-32 सीटें देना चाहती है

पश्चिमि उत्तर प्रदेश की चार से पांच सीटों पर आरएलडी अपने उम्मीदवार उतारना चाहती है जिसे लेकर पेच फंसा है.

सीटों को लेकर बनी सहमति

बैठक को लेकर मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों नेताओं में सीटों पर सहमति बन गई है.

आरएलडी 36 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. दोनों नेताओं के बीच बुधवार को भी बैठक हो सकती है,

जिसके बाद दोनों नेता गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं.

Akhilesh Yadav ने भी ट्वीट की तस्वीर

वहीं इस मुलाकात के बाद उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने फोटो ट्वीट की.

इसमें दोनों नेता हाथ मिला रहे हैं. अखिलेश ने लिखा, “श्री जयंत चौधरी जी के साथ बदलाव की ओर.

” बता दें कि अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं

कि वह उत्तर प्रदेश में 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए छोटे दलों के साथ गठबंधन करेंगे.

सपा पहले ही सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर

और जनवादी पार्टी के संजय चौहान के साथ गठबंधन का ऐलान कर चुकी है.

जयंत ने शुक्रवार को कहा था कि वह दोनों दलों के बीच इसी महीने के अंत तक गठबंधन पर फैसला लेंगे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here