जसप्रीत बुमराह जैसे मैच विनर हैं Harshal Patel , T20 World Cup 2022 जिताने का है दम

0
69
Harshal Patel

Harshal Patel : रांची टी20 में हर्षल पटेल ने कमाल की गेंदबाजी कर टीम इंडिया को जीत दिला दी.

पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम 20 ओवर में 153 रन बना पाई,

जवाब में भारतीय टीम ने 18वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर सीरीज पर भी कब्जा कर लिया.

हर्षल पटेल ने अपने पहले ही इंटरनेशनल मैच में 4 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए

और उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

हर्षल पटेल की गेंदबाजी इसलिए रोहित-राहुल के अर्धशतकों पर भारी पड़ी क्योंकि उन्होंने बेहद मुश्किल हालात में कमाल का प्रदर्शन किया.

आपको बता दें हर्षल पटेल की महज 24 गेंदों में वो दम दिखा है

जो टीम इंडिया को टी20 चैंपियन बना सकता है.

गीली गेंद से कमाल बॉलिंग करते हैं हर्षल

टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भारतीय टीम इसलिए सेमीफाइनल तक नहीं पहुंची क्योंकि पहले 2 मैचों में ही वो टॉस हार गई और

ड्यू की वजह से उसके गेंदबाज स्कोर नहीं बता पाए.

लेकिन हर्षल पटेल के साथ कुछ अलग दिखाई देता है.

हर्षल पटेल के अंदर गीली गेंद से कमाल बॉलिंग करने का हुनर है.

आईपीएल 2021 में हर्षल पटेल ने गीली गेंद से ही विकेट चटकाए

और अब रांची टी20 में जहां बहुत ज्यादा ओस पड़ रही थी वहां भी पटेल ने गीली गेंद से अच्छी लाइन लेंग्थ पर गेंदबाजी की.

हर्षल पटेल के पास है बेहतरीन स्लोअर गेंद

हर्षल पटेल बल्लेबाज को छकाने के लिए ज्यादातर स्लोअर गेंद का इस्तेमाल करते हैं.

लेकिन हर्षल की स्लोअर गेंद दूसरों से अलग है.

हर्षल पटेल आम ऑफ कटर की बजाए उसी अंदाज में अतिरिक्त उछाल भरी स्लोअर गेंद फेंकते हैं जिससे बल्लेबाज चकमा खा जाता है.

डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट हैं हर्षल

हर्षल पटेल गेंद पुरानी होने के बाद ज्यादा खतरनाक नजर आते हैं. डेथ ओवर्स में उनकी गेंदों का कोई जवाब नहीं.

उनके पास यॉर्कर भी है और साथ में कमाल की स्लोअर गेंद भी.

ये हुनर उन्हें आने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया में जगह दिला सकता है.

लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी भी करते हैं हर्षल

बता दें हर्षल पटेल लोअर ऑर्डर में अच्छी बल्लेबाजी का हुनर भी रखते हैं.

हर्षल पटेल का टी20 बल्लेबाजी औसत 17 से ज्यादा है और उनका स्ट्राइक रेट भी 150 के पार है.

लोअर ऑर्डर में ये आंकड़े सच में बेहतरीन हैं.

हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में हर्षल पटेल हरियाणा के लिए ओपनिंग करने भी उतरे थे.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here