IND vs NZ:न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ T20 सीरीज में रोहित शर्मा होंगे कप्‍तान

0
164
IND vs NZ

नई दिल्ली: IND vs NZ: रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टी-20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रोहित भारत की कप्तानी संभालेंगे.

वहीं, केएल राहुल को उपकप्तान बनाया गया है.

IND vs NZ:विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में आराम दिया गया है.

टी-20 वर्ल्ड कप के आगाज के पहले ही कोहली ने टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया था.

कोहली के कप्तानी छोड़ने के ऐलान के बाद ही यह कयास लग रहे थे कि रोहित ही भारत के अगले टी-20 कप्तान होंगे.

कोहली के बतौर कप्तान खेले गए,

आखिरी मैच में भारत ने नामीबिया को 9 विकेट से हरा दिया था.

वर्ल्ड कप में भारत के सफर के अंत के साथ ही कोच रवि शास्त्री का भी कार्यकाल खत्म हो गया है.

IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज भारत की कोचिंग राहुल द्रविड़ करने वाले हैं.भारत को 17 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज खेलनी है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत की टीम को 3 टी-20 और 2 टेस्ट मैच खेलेने होंगे.

टी-20 सीरीज के बाद भारत की टीम को साउथ अफ्रीका का दौरा करना है.

वहीं, 2022 में ऑस्ट्रेलिया में एक बार फिर टी-20 वर्ल्ड कप खेला जाएगा.

अब नए कप्तान और कोच के साथ भारतीय टीम अगले टी-20 वर्ल्ड कप की तैयारी में लग जाएगी.

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान

भारत की 16 सदस्यीय टीम में IPL 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऋतुराज गायकवाड़ और सबसे अधिक विकेट चटकाने वाले हर्षल पटेल को भी शामिल किया गया है.

आलराउंडर वेंकटेश अय्यर को भी टीम में जगह मिली है.

ऋतुराज श्रीलंका के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान भारत की ओर से पहले ही पदार्पण कर चुके हैं.

लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल और तूफानी गेंदबाज मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हुई है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह और शार्दुल ठाकुर को आराम दिया गया है.

वहीं, हार्दिक पंड्या टीम में जगह नहीं दी गई है.

भारत की टी20 टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर)

ईशान किशन (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, आर अश्विन, अक्षर पटेल, अवेश खान, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चाहर, हर्षल पटेल, मो. सिराज.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here