100 crore Vaccination:भारत ने 276 दिनों में हासिल किया लक्ष्य

0
177
100 crore Vaccination

नयी दिल्ली: 100 crore Vaccination: भारत में कोविड-19 टीकों की अब तक दी गई खुराकों की संख्या बृहस्पतिवार को 100 करोड़ के पार पहुंच गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट करके देश को यह उपलब्धि हासिल करने पर बधाई दी

और कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सक्षम नेतृत्व का परिणाम है.

उन्होंने लिखा, ‘‘बधाई हो भारत! यह दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थ नेतृत्व का प्रतिफल है.

100 crore Vaccination: देश में वैक्सीनेशन का आंकडा 100 करोड़ के पार पहुंचने के बाद कोविड-19 वॉर रूम पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मिठाई बांटी.

देश में 100 करोड़ कोरोना टीकाकरण के जादूई आंकड़े को पार करने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट कर बधाई दी है.

पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा ‘भारत ने इतिहास रचा,

हम भारतीय विज्ञान, उद्यम और 130 करोड़ भारतीयों की सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं.

100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई.

हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार.’

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) में दक्षिण-पूर्व एशिया क्षेत्र की क्षेत्रीय निदेशक डॉक्टर पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा

कि ‘भारत का ये माइलस्टोन बहुत खास है

क्योंकि भारत ने अपने देश की जनता के साथ दुनिया के और देशों को भी वैक्सीन की करोड़ों डोज़ दी हैं.

WHO भारत को इस कामयाबी के लिए बहुत बधाई देता है.

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, देश में टीकाकरण के पात्र वयस्कों में से करीब 75 प्रतिशत लोगों को

कम से कम एक खुराक लग चुकी है,

जबकि करीब 31 प्रतिशत लोगों को टीके की दोनों खुराक लग चुकी हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार,

देश में टीकाकरण मुहिम शुरू होने के 85 दिन बाद तक 10 करोड़ खुराक लगाई जा चुकी थीं,

इसके 45 और दिन बाद भारत ने 20 करोड़ का आंकड़ा छुआ

और उसके 29 दिन बाद यह संख्या 30 करोड़ पहुंच गई.

100 crore Vaccination: देश को 30 करोड़ से 40 करोड़ तक पहुंचने में 24 दिन लगे और इसके 20 और दिन बाद छह अगस्त को देश में टीकों की दी गई खुराकों की संख्या बढ़कर 50 करोड़ पहुंच गई.

इसके बाद उसे 100 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 76 दिन लगे.

देश में टीकों की सर्वाधिक खुराक देने वाले शीर्ष पांच राज्यों में उत्तर प्रदेश,

महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश शामिल हैं.

टीकाकरण मुहिम की शुरुआत 16 जनवरी को हुई थी

और इसके पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों को टीके लगाए गए थे.

इसके बाद दो फरवरी से अग्रिम मोर्चे के कर्मियों का टीकाकरण आरंभ हुआ था.

टीकाकरण मुहिम का अगला चरण एक मार्च से आरंभ हुआ,

जिसमें 60 साल से अधिक आयु के सभी लोगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को

टीके लगाने शुरू किए गए.

देश में 45 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक अप्रैल से आरंभ हुआ था

और 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों का टीकाकरण एक मई से शुरू हुआ.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here