Ashish Mishra लखीमपुर केस में पुलिस क्राइम ब्रांच के समक्ष हुए पेश

0
103
Ashish Mishra

लखनऊ: Ashish Mishra केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आज Lakhimpur Kheri Case में किसानों को कुचलने के मामले में पुलिस क्राइम ब्रांच के समक्ष पेश हुए.

पुलिस ने उन्हें सीआरपीसी की धारा 160 के तहत समन भेजा है.

माना जा रहा है कि अगर पुलिस आशीष के जवाब से संतुष्ट नहीं होती है

तो उनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.

इसको देखते हुए लखीमपुर खीरी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Ashish Mishra के वकील अवधेश कुमार ने इससे पहले कहा कि उनके मुवक्किल आज पुलिस के सामने पेश होंगे.

उन्होंने कहा कि हम नोटिस का सम्मान करेंगे और जांच में हरसंभव सहयोग करेंगे.

वहीं लखीमपुर केस में किसी भी दबाव के तहत किसी भी कार्रवाई से यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ  ने इनकार किया है.

यूपी के सीएम ने कहा है कि उनकी सरकार किसी पर भी महज आरोपों के आधार पर कार्रवाई नहीं करेगी.

मुख्यमंत्री का कहना है कि ठोस सबूतों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जाएगी.

पिछले रविवार को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में किसानों पर,

केंद्रीय मंत्री के बेटे द्वारा कथित गाड़ी चढ़ाने से चार किसानों की मौत हो गई थी.

इसके बाद भड़की हिंसा में चार और लोगों की मौत हो गई थी.

किसानों ने दर्ज FIR में आरोप लगाया है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा ने

प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़ाकर उन्हें रौंदने की कोशिश की,

जिसमें चार किसानों की मौत हो गई है.

प्राथमिकी दर्ज होने के बाद अभी तक न तो आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की जा सकी है

न ही उससे पुलिस पूछताछ कर सकी है.

कल ही पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के घर मंत्री पुत्र को पूछताछ के लिए हाजिर होने का दूसरा समन चस्पा किया था.

इससे पहले गुरुनार को भी ऐसा ही समन चस्पा किया गया था

लेकिन आशीष मिश्रा शुक्रवार को पुलिस के पास नहीं पेश हो सके.

पुलिस ने मामले में गुरुवार को दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

मामले में आशीष मिश्रा समेत कुल सात लोग आरोपी हैं.

दो आरोपियों की हिंसा में मौत हो चुकी है, जबकि एक अज्ञात है.

वहीं सुरक्षा कारणों के वजह से अगले आदेश तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.

देर रात गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा लखीमपुर खीरी में अपने घर पहुंचे.

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी ने शुक्रवार को अपने बेटे आशीष का बचाव किया.

उन्होंने कहा कि मेरा बेटा कहीं नहीं गया, वो शहपुरा में अपनी कोठी में है. आपको विश्वास नहीं है तो लखीमपुर चलो.

दूसरे राजनीतिक दल होते तो जितने बड़े पद पर मैं हूं उनके बेटे के खिलाफ FIR भी दर्ज नहीं होती.

हम मामले में FIR दर्ज करेंगे और कार्रवाई भी करेंगे.

मंत्री ने आगे कहा कि जिस तरह से किसानों के भेष में छुपे हुए उपद्रवियों ने घटनास्थल पर लोगों को पीटा है,

अगर आप लोगों ने वीडियो देखा होगा तो आपको यह भी विश्वास होगा कि मेरा बेटा भी अगर वहां होता,

तो उसकी भी हत्या अब तक हो चुकी होती.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here