ब्रिटेन पहुंचने पर Fully vaccinated भारतीयों को नहीं होगी क्वारंटीन की जरूरत

0
250
Fully-vaccinated
Fully-vaccinated

नई दिल्‍ली: Britain ने Fully-vaccinated भारतीयों के लिए 11 अक्टूबर से क्वारंटीन (Quarantine) के नियमों को हटा दिया है.

भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस (Alex Ellis) ने इसकी जानकारी दी है.

ब्रिटिश उच्चायुक्त एलेक्स एलिस ने गुरुवार को घोषणा की कि ब्रिटेन ने भारतीय यात्रियों को छूट देने का फैसला किया है,

जो कोविशील्ड (Covishield) या किसी अन्य ब्रिटिश सरकार (Britihs Government) द्वारा मंजूर वैक्सीन के जरिए फुली-वैक्सीनेटेड हैं.

ऐसे भारतीय यात्रियों को 11 अक्टूबर से ब्रिटेन में प्रवेश करने पर क्वारंटीन से छूट दी जाएगी.

एलेक्स एलिस ने कहा, ‘पिछले महीने से भारत सरकार द्वारा किए गए घनिष्ठ सहयोग के लिए उसका शुक्रिया.

’ दरअसल, ब्रिटेन के कोविड नियमों के तहत अभी तक फुली वैक्सीनेटेड भारतीयों को 10 दिनों तक क्वांरटीन में रहना था.

ऐसा इसलिए क्योंकि भारत के कोविड-19 वैक्सीन सर्टिफिकेशन को लेकर ब्रिटेन को कुछ आपत्ति रही.

ब्रिटिश सरकार ने पहले सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) की कोविशील्ड वैक्सीन को मान्यता देने से इनकार कर दिया.

लेकिन भारत के कड़े रुख के बाद इसने 22 सितंबर को अपनी गाइडलाइंस में बदलाव किया और वैक्सीन को शामिल किया गया.

Fully-vaccinated : भारत ने भी जवाबी कार्रवाई में ब्रिटिश नागरिकों के लिए बनाया नियम

हालांकि, कोविशील्ड को शामिल करने के बाद भी ब्रिटिश सरकार ने

इस वैक्सीन की दोनों डोज लेने वाले भारतीयों को क्वारंटीन नियमों से राहत नहीं दी.

ब्रिटिश अधिकारियों ने कहा कि उन्हें वैक्सीन से नहीं बल्कि वैक्सीनेशन सर्टिफिकेशन को लेकर आपत्ति है.

इसके बाद भारत ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए ब्रिटिश नागरिकों के लिए नए नियम जारी कर दिए.

नए नियमों के मुताबिक अब ब्रिटेन से आने वाले नागरिकों को भारत पहुंचने के बाद 10 दिनों का आइसोलेशन पूरा करना होगा.

भारत के नए नियमों के मुताबिक ब्रिटेन के नागरिकों को यात्रा से 72 घंटे पहले तक की आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट दिखानी होगी,

चाहे उन्होंने टीकाकरण करावाया हो या नहीं.

ब्रिटेन की पाबंदियों को भारत ने बताया भेदभावपूर्ण

Fully-vaccinated : इससे पहले, गुरुवार को विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा,

‘ब्रिटिश सरकार से बातचीत जारी है और हम इस बारे में आशान्वित बने हुए हैं कि कुछ न कुछ समाधान निकल जाएगा.’

उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन का वैलिड सर्टिफिकेट रखने वाले भारतीयों पर ब्रिटेन की पाबंदियां स्पष्ट रूप से भेदभावपूर्ण हैं.

उन्होंने कहा, ‘इस बारे में दो राय नहीं है.

हमने ब्रिटिश अधिकारियों के समक्ष कई बार यह मुद्दा उठाया है,

लेकिन कोई सफलता नहीं मिली.

यही कारण है कि ब्रिटेन से भारत पहुंच रहे सभी ब्रिटिश नागरिकों के खिलाफ हमने चार अक्टूबर से जवाबी उपाय किये हैं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here