Yogi Cabinet Expansion: जितिन प्रसाद, पलटू राम समेत सात मंत्री ने ली शपथ

0
122
Yogi Cabinet Expansion:

लखनऊ : Yogi Cabinet Expansion: योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार राजभवन में हुआ.

यूपीए सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद, पलटू राम समेत सात ने मंत्री पद की शपथ ली है.

योगी सरकार की कैबिनेट का विस्तार रविवार को राजभवन में हुआ.

Yogi Cabinet Expansion यूपीए सरकार में मंत्री रहे जितिन प्रसाद, पलटू राम समेत सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले यह वर्तमान योगी सरकार का,

अंतिम कैबिनेट विस्तार माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के गुजरात से लखनऊ लौटने के बाद,

रविवार दोपहर को कैबिनेट विस्तार के बारे में जानकारी दी गई.

लंबे समय से योगी सरकार के कैबिनेट विस्तार के बारे में कयास लगाए जा रहे थे.

कैबिनेट विस्तार में सात चेहरों ने मंत्री पद की शपथ ली है.

कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए जितिन प्रसाद (Jitin Prasad Cabinet Minister) मंच पर पहुंचे.

उन्होंने भारत के संविधान में श्रद्धा और निष्ठा रखने की शपथ ली.

जितिन प्रसाद को कैबिनेट मंत्री बनाया गया है.

जितिन प्रसाद के बाद बलरामपुर सदर सीट से विधायक पलटू राम (Paltu Ram) ने शपथ ग्रहण की.

एक-एक कर छत्रपाल सिंह गंगवार, डॉ संगीता बलवंत बिंद,

संजीव कुमार, दिनेश खटीक और धर्मवीर सिंह मंच पर पहुंचे.

जितिन प्र,ाद को छोड़कर बाकी सभी 6 नेताओं को राज्यमंत्री पद की शपथ दिलाई गई.

जितिन प्रसाद को कैबिनेट मं6ी और बाकी छह नेताओं को राज्यमंत्री बनाया गया है.

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या ने लोक हस्तक्षेप से कहा कि सभी को मौका देने की कोशिश की गई है.

आखिरी मौके पर रिप्रेजेंटेशन जैसी कोई बात नहीं है.

तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है उनको आप दवा भिजवा दीजिए.

योगी सरकार के 7 नए मंत्रियों यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बधाई दी है.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ये सभी समाज के उन हिस्सों से आए हैं,

जिन्हें कोई नहीं पूछता था, डिप्टी सीएम ने कहा कि बीजेपी ने उनको सम्मान और मंत्री परिषद में जगह दी है.

इन सभी 7 मंत्रियों के माध्यम से समाज की और अच्छे से सेवा हो पाएगी.

यूपी विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं. ऐसे में काफी सोच समझकर नए मंत्रियों का चुनाव किया गया है.

नए मंत्रियों के चुनाव में राज्य के जातीय समीकरण का पूरा ध्यान रखा गया है.

बीजेपी दलित और पिछड़ा वर्ग वोट बैंक पर जोर दे रही है.

वहीं नाराज ब्राह्मणों को साधने की भी पूरी कोशिश की गई है.

जितिन प्रसाद राज्य में बड़ा ब्राह्मण चेहरा बनकर उभर सकते हैं.

Yogi Cabinet Expansion:सीएम योगी के नए मंत्रिमंडल विस्तार में जातीय समीकरण को साधने की पूरी कोशिश की गई है.

दलित,कुर्मी, ओबीसी, अनुसूचित और ब्राह्मण वोट बैंक पर बीजेपी की सीधी नजर है.

जातीय समीकरण को देखते हुए नए मंत्रिमंडल में नेताओं का चुनाव किया गया है.

संजय निषाद को योगी ने नए कैबिनेट में जगह नहीं मिली है.

पहले कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें भी मंत्री बनाया जा सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here