PM Modi UNGA Speech : पीएम मोदी ने ‘पाकिस्तान’ पर बिना नाम लिए साधा निशाना

0
257
PM Modi UNGA Speech

PM Modi UNGA Speech : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) के 76वें सत्र को संबोधित किया है.

जिसका आयोजन अमेरिका के न्यूयॉर्क में हो रहा है.

सत्र को संबोधित करते हुए पीएम मोदीकोरोना वायरस महामारी, अफगानिस्तान, आतंकवाद

और कोरोना वायरस वैक्सीन सहित कई मुद्दों पर बोले.

साथ ही उन्होंने बिना नाम लिए आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान पर भी निशाना साधा.

चलिए उनके भाषण से जुड़ी 10 बड़ी बातें जानते हैं

PM Modi UNGA Speech : 1. संयुक्त राष्ट्र में सुधार

पीएम मोदी ने कहा, संयुक्त राष्ट्र को स्वयं को प्रासंगिक बनाए रखना है,

तो उसे अपनी इफेक्टिवनेस को सुधारना होगा, रिलायबिलिटी को बढ़ाना होगा.

यूएन पर आज कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं.

2. लोकतंत्र

लोकतंत्र पर पीएम ने कहा, हमारी हजारों वर्षों की महान परंपरा रही है.

इस 15 अगस्त को भारत ने अपनी आजादी के 75वें साल में प्रवेश किया है.

हमारी विविधता, हमारे सशक्त लोकतंत्र की पहचान है.

एक ऐसा देश जिसमें दर्जनों भाषाएं हैं, सैकड़ों बोलियां हैं, अलग-अलग रहन सहन, खान-पान हैं.

ये वाइब्रेंट डेमोक्रेसी का उदाहरण है.

ये भारत के लोकतंत्र की ताकत है

कि एक छोटा बच्चा जो कभी एक रेलवे स्टेशन के टी स्टॉल पर अपने पिता की मदद करता था,

वो आज चौथी बार भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर यूएनजीए को संबोधित कर रहा है.

PM Modi UNGA Speech : 3. अफगानिस्तान

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में कहा, ये सुनिश्चित किया जाना बहुत जरूरी है

कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल आतंकवाद फैलाने

और आतंकी हमलों के लिए ना हो.

हमें इस बात के लिए भी सतर्क रहना होगा कि वहां की

नाजुक स्थितियों का इस्तेमाल कोई देश अपने स्वार्थ के लिए एक टूल की तरह करने की कोशिश ना करे.

4. आतंकवाद और पाकिस्तान

पीएम ने बिना नाम लिए पाकिस्तान पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा, प्रतिगामी सोच के साथ, जो देश आतंकवाद का राजनीतिक उपकरण के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं,

उन्हें ये समझना होगा कि आतंकवाद, उनके लिए भी उतना ही बड़ा खतरा है.

5. डीएनए वैक्सीन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं यूएनजीए को ये जानकारी देना चाहता हूं

कि भारत ने दुनिया की पहली डीएनए वैक्सीन विकसित कर ली है,

जिसे 12 साल से ज्यादा आयु के सभी लोगों को लगाया जा सकता है.

6. समुद्र की विरासत

पीएम ने कहा, हमारे समुद्र भी हमारी साझी विरासत हैं,

इसलिए हमें ये ध्यान रखना होगा कि ओशियन रिसोर्सेज को हम यूज करें अब्यूज नहीं.

हमारे समुद्र अंतर्राष्ट्रीय व्यापार की लाइफलाइन भी हैं.

इन्हें हमें एक्सपैंशन और एक्सक्लूजन की दौड़ से बचाकर रखना होगा.

7. नेजल वैक्सीन

प्रधानमंत्री ने कहा, भारत के वैज्ञानिक एक नेजल वैक्सीन के निर्माण में भी लगे हैं.

मानवता के प्रति अपने दायित्व को समझते हुए भारत ने एक बार फिर दुनिया के जरूरतमंदों को वैक्सीन देनी शुरू कर दी है.

भारत का वैक्सीन डिलीवरी प्लेटफॉर्म कोविन एक ही दिन में करोड़ों वैक्सीन डोज लगाने के लिए डिजीटल सहायता दे रहा है.

8. मैन्युफैक्चर्स को आमंत्रण

यूएनजीए में पीएम ने कहा, मैं आज दुनिया भर के वैक्सीन मैन्युफैक्चर्स को भी आमंत्रित करता हूं

कि आइए और भारत में वैक्सीन बनाइए.

9. प्रदूषित पानी

उन्होंने कहा, प्रदूषित पानी, भारत ही नहीं पूरे विश्व और खासकर गरीब

और विकासशील देशों की बहुत बड़ी समस्या है.

भारत में इस चुनौती से निपटने के लिए हम 17 करोड़ से अधिक घरों तक,

पाइप से साफ पानी पहुंचाने का बहुत बड़ा अभियान चला रहे हैं.

10. कोरोना महामारी

उन्होंने कहा, गत डेढ़ वर्ष से पूरा विश्व, 100 साल में आई सबसे बड़ी महामारी का सामना कर रहा है.

ऐसी भयंकर महामारी में जीवन गंवाने वाले सभी लोगों को मैं श्रद्धांजलि देता हूं

और उनके परिवारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here