Rohit Sharma ने ठोका विदेश में पहला टेस्ट शतक, तीसरी बार छक्के से पूरी की सेंचुरी

0
72
Rohit Sharma

ओवल : Rohit Sharma : आखिरकार वह लम्हा आ ही गया जिसका रोहित शर्मा को लंबे अरसे से इंतजार था.

हिटमैन के नाम अब विदेशी सरजमीं पर भी टेस्ट शतक आ चुका है.

इंग्लैंड के खिलाफ ओवल में जारी चौथे टेस्ट मैच के तीसरे दिन उन्होंने छक्का उड़ाकर यह कारनामा किया.

यह टेस्ट क्रिकेट में तीसरा मौका था, जब रोहित शर्मा ने सिक्सर के साथ टेस्ट सेंचुरी पूरी की.

रोहित की इस पारी से अब भारत मुकाबले में बेहद मजबूत स्थिति में आ चुका है.

42 टेस्ट मैच खेल चुके रोहित का यह क्रिकेट के सबसे पुराने प्रारुप में आठवां शतक था। इंग्लैंड के खिलाफ पांचवीं.

इंग्लैंड में ओवरऑल नौवीं और साल 2021 की दूसरी सेंचुरी थी.

टी-20, वनडे और टेस्ट मिलाकर हिटमैन के नाम अब 41 शतक हो चुके हैं

इंग्लैंड में खेल के तीनों फॉर्मेट में भी अब वह शतकवीर हो चुके हैं.

रोहित के आगे सिर्फ डॉन ब्रैडमैन ही हैं, जिन्होंने इंग्लैंड में 11 शतक पूरे किए हैं.

Rohit Sharma : 2013 के बाद निखरा करियर

दक्षिण अफ्रीका में 2007 में खेले गए वर्ल्ड टी-20 चैंपियन भारतीय टीम के सदस्य रहे रोहित शर्मा टीम में अपनी पक्की जगह नहीं बना पा रहे थे.

अंदर-बाहर होते रहे यहां तक कि 2011 वर्ल्ड कप के लिए उन्हें स्क्वॉड तक में जगह नहीं मिली.

नैसर्गिक प्रतिभा के धनी रोहित का करियर साल 2013 में पलटा,

जब चैंपियंस ट्रॉफी में उन्होंने मिडिल ऑर्डर से ओपनिंग करनी शुरू की.

टूर्नामेंट के वह चौथे सर्वाधिक रन स्कोरर रहे थे.

पिछले इंग्लैंड दौरों में रोहित शर्मा

  • 57.66 vs इंग्लैंड, टेस्ट 2021
  • 81.00, वर्ल्ड कप, 2019
  • 77.00 vs इंग्लैंड, ODI 2018
  • 68.50 vs इंग्लैंड, T20Is 2018
  • 76.00, चैंपियंस ट्रॉफी 2017

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here