Home AUTOMOBILE रेड कलर में नज़र आई Mahindra XUV700

रेड कलर में नज़र आई Mahindra XUV700

0
1091
Mahindra XUV 700

नई दिल्ली : Mahindra XUV700 : जो 15 अगस्त को पेश होने वाली है,

को हाल ही में पहली बार बिना किसी कवर के सड़क पर दौड़ते हुए देखा गया था.

रेड कलर में नजर आई कंपनी की इस एसयूवी में ग्रिल के सेंटर में स्थित ब्रांड के नए लोगो ने अपनी ओर ध्यान खींचा,

XUV700 : वर्टिकल स्लैट्स और ब्लैक ट्रीटमेंट के साथ सी-आकार के एलईडी डीआरएल और एलईडी हेडलैंप

चौड़े सेंट्रल एयर डैम, एंगुलर फॉग लैंप और स्किड प्लेट इसके अग्रेसिव फ्रंट को और शानदार लुक देते हैं.

वहीं, एक्सयूवी 700 की पूरी बॉडी पर स्पोर्टी ब्लैक क्लैडिंग और क्रोम ट्रीटमेंट दिया गया है.

क्रोमेड विंडो लाइन, क्लिय व्हील आर्च, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील, शार्क फिन एंटीना,

और ब्लैक आउट पिलर इसके साइड प्रोफाइल को बेहतरीन बनाते हैं.

पीछे की तरफ, नई महिंद्रा 7-सीटर एसयूवी में रैपराउंड एलईडी टेललैंप्स,

नए डिजाइन वाले टेलगेट, स्किड प्लेट और रूफ इंटीग्रेटेड स्पॉइलर हैं.

अपकमिंग Mahindra XUV700 को 6 और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ उपलब्ध कराया जाएगा.

जो क्रमशः मध्य पंक्ति में बैठने वालों के लिए कैप्टन सीटों और बेंच-प्रकार की सीटों की पेशकश करेगा

कार निर्माता ने पुष्टि की है कि XUV700 में स्मार्ट डोर हैंडल, पैनोरमिक सनरूफ (सेगमेंट में सबसे बड़ा),

इन-कार एयर प्यूरीफायर, उनींदापन का पता लगाने, व्यक्तिगत सुरक्षा अलर्ट.

इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए एड्रेनोएक्स सूट सहित कई क्लास-लीडिंग फीचर्स से लैस है.

ऑटो बूस्टर हेडलैम्प्स.

इसमें डुअल एचडी डिस्प्ले सेटअप है जिसमें एक इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के लिए

और दूसरा इंफोटेनमेंट के लिए है.

इसकी कुछ अन्य प्रमुख विशेषताओं में मल्टीपल ड्राइव मोड (ज़िप, जैप, ज़ूम), वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग,

डुअल ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो होल्ड के साथ पार्किंग ब्रेक और बहुत कुछ शामिल हैं.

इंजन और पावर 

महिंद्रा XUV700 में सेगमेंट के सबसे शक्तिशाली पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे.

इसका पेट्रोल वर्जन 200bhp, 2.0L टर्बो मोटर के साथ आएगा.

और डीजल मॉडल 185bhp, 2.2L mHawk टर्बो यूनिट का इस्तेमाल करेगी.

दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा

रिपोर्ट्स की मानें तो नई महिंद्रा 7-सीटर एसयूवी भी माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है.

महिंद्रा एक्सयूवी700 में सेगमेंट के सबसे शक्तिशाली पेट्रोल और डीजल इंजन होंगे।.

इसका पेट्रोल वर्जन 200bhp, 2.0L टर्बो मोटर के साथ आएगा.

और डीजल मॉडल 185bhp, 2.2L mHawk टर्बो यूनिट का इस्तेमाल करेगा.

दोनों इंजनों को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ पेश किया जाएगा.

अफवाह यह है कि नई महिंद्रा 7-सीटर एसयूवी भी माइल्ड हाइब्रिड पावरट्रेन के साथ आ सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here