Uttar Pradesh में साइबर अपराधों को रोकने को सरकार ने उठाए कड़े कदम

0
159
Uttar Pradesh

लखनऊ : Uttar Pradesh सरकार ने प्रदेश में साइबर अपराधियों पर नकेल कसने के लिए कडे़ कदम उठाए हैं.

सीएम आदित्यनाथ के सख्त निर्देश के बाद साइबर क्राइम थानों की ओर से 24 घंटे साइबर अपराधियों की सख्त निगरानी हो रही है.

Uttar Pradesh मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर खुले परिक्षेत्रीय साइबर क्राइम थानों के द्वारा साइबर अपराधियों पर की गई

कार्रवाई में अब तक कुल 385 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके साढ़े पांच करोड़ रुपये से अधिक की बरामदगी की गई है.

यूपी के साइबर क्राइम थानों में अब तक कुल 528 आरोपपत्र रजिस्टर हुए हैं,

उनमें से 126 आरोपों को निस्तारित करते हुए कार्रवाई की गयी है.

इसके साथ ही यूपी में महिलाओं के साथ होने वाले साइबर अपराधों के निस्तारण के

लिए हर साइबर थाने में महिला साइबर क्राइम सेल भी संचालित हो रहा है.

बता दें कि सरकार की तरफ से इन सभी थानों को पर्याप्त उपकरण व संसाधनों की व्यवस्था कराई गयी है.

शासन ने इन थानों में उपकरण और संसाधनों के लिए 32 करोड़ 80 लाख रुपये की धनराशि दी है,

जिससे डाटाबेस मैनेजमेंट, फारेंसिक टूल्स, डेटा एनेलिसिस साफ्टवेयर आदि की व्यवस्था की गई है.

इस बारे में राज्य के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि अब तक NCCRP पोर्टल पर कुल 49779 शिकायतें प्राप्त हुई हैं,

जिनका निस्तारण संबंधित जिलों व साइबर क्राइम थानों की ओर से कराया जा रहा है.

साइबर क्राइम यूपी की टीम ने फर्जी वेबसाइट बनाकर युवाओं से लाखों की ठगी करने वाले गिरोह को गिरफ्तार किया है.

आरोपित नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को झांसे में लेकर उनके बैंक खाते की जानकारी हासिल कर रुपये हड़प लेते थे.

पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम त्रिवेणी सिंह के मुताबिक गिरोह के सरगना समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

पूछताछ में आरोपितों ने बताया है

कि उन्होंने ऑनलाइन जाब पोर्टल से नौकरी तलाश करने वाले लोगों का डेटा प्राप्त कर लेते थे

और इसके बाद वास्तविक वेबसाइट की जगह फर्जी

वेबसाइटके माध्यम से लोगों खातों का गोपनीय डाटा चोरी करते थे.

मामले में पीड़ित दीपा यादव ने साइबर क्राइम सेल में शिकायत की थी जिसके बाद पड़ताल करने के बात खुलासा हुआ.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here