Upcoming Cars in August : जानें कौन-कौन सी कारें होंगी अगस्त में लांच

0
1392
Upcoming Cars in August

नई दिल्ली : Upcoming Cars in August : भारत में अगले आने वाले दो महीनों में त्यौहारी सीजन शुरू होने वाला है.

ऐसे में तमाम वाहन निर्माता कंपनी उसकी तैयारी कर चुकी है.

और आने वाले कुछ वक्त में अपनी एक से बढ़कर एक कारें लांच करने वाली हैं.

अपकमिंग कारों की लिस्ट में सेडान से लेकर एसयूवी और हैचबैक कारें तक शामिल हैं.

आइये इस लेख के जरिये आपको बताते हैं,

अगले महीने यानी अगस्त में लांच होने वाली कारों के बारे में और जानते हैं.

कौन सी कारें अगस्त (Upcoming Cars in August ) में भारतीय ऑटोमोबाइल बाज़ार में दस्तक देने वाली हैं.

Tata HBX

देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा मोटर्स भारत में 4 अगस्त को एक नई पारी की शुरुआत करने जा रही है,

ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि कंपनी ने आज ए​क मीडिया प्रेस रिलीज जारी की है.

जिसे देखकर कहा जा सकता है,

कि टाटा लंबे समय से प्रतीक्षित HBX को भारत में लॉन्च होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

टाटा मोटर्स द्वारा साझा किए गए एक मीडिया आमंत्रण के अनुसार,

कंपनी 4 अगस्त को एक नया उत्पाद लॉन्च करने के लिए है.

TATA HBX को 1.2 लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन से लैस किसा जा सकता है,

जो 85 बीएचपी पावर और 113 एनएम टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है.

इस इंजन को मानक के रूप में 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाएगा जबकि एक विकल्प के रूप में 5-स्पीड एएमटी भी शामिल होगा.

फिलहाल कीमत को लेकर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन माना जा रहा है.

कि इस कार की कीमत 4 से 5 लाख के बीच तय की जा सकती है.

Honda Amaze

जापानी ऑटोमेकर 17 अगस्त 2021 को होंडा अमेज कॉम्पैक्ट सेडान को मिड-लाइफ अपडेट देगी.

इसके बाहरी हिस्से में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए जाने की संभावना है.

जिसमें नए डिज़ाइन किए गए एलईडी हेडलैम्प्स.

अलॉय व्हील्स का नया सेट और थोड़ा ट्विस्टेड बंपर शामिल हैं.

मॉडल लाइनअप को नए रंग विकल्प भी मिल सकते हैं.

अंदर, नई सीट अपहोल्स्ट्री और ट्रिम्स हो सकते हैं.

इसके हुड की बात करें तो 2021 Honda Amaze फेसलिफ्ट में समान BS6,

1.5L i-DTEC डीजल इंजन मिलने की उम्मीद है जोकि 99bhp पावर

और 200Nm का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

इस कार में मैनुअल और सीवीटी दोनों ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑफर पर होंगे.

Tata Tiago NRG

टाटा मोटर्स ने पुष्टि की है कि वह 4 अगस्त 2021 को अपनी किसी कार का एक नया “टफ और स्पोर्टी अवतार पेश करेगी जो काफी शानदार होगा”.

हालांकि कार निर्माता ने अभी तक मॉडल के नाम और डिटेल्स का खुलासा नहीं किया है.

यह अपडेटेड टाटा टियागो NRG होने की संभावना है.

जो अनिवार्य रूप से 1.2 लीटर पेट्रोल और 1.0 लीटर डीजल इंजन वाली हैचबैक का क्रॉसओवर एडिशन है.

अपडेट मॉडल के एक्सटीरिय में मामूली बदलाव देखने को मिलेंगे.

और जबकि इंटीरियर में भी कुछ माइनर ट्विक्स देखे जा सकेंगे.

इसके अलावा यह BS6 पावरट्रेन के साथ ही आएगी.

Mahindra XUV700

महिंद्रा एंड महिंद्रा अपनी नई महिंद्रा एक्सयूवी 700 को जल्द ही भारतीय बाजार में उतारने वाली है.

इस कार को कंपनी लगातार टेस्ट कर रही है.

और लगातार इसके यूनीक फीचर्स के बारे में खुलासा कर रही है.

हाल में कंपनी ने एक टीजर के जरिए इसके सेगमेंट फर्स्ट फीचर ‘ड्राइवर ड्रोसनेस डिटेक्शन’ का खुलासा किया था.

आपको बता दें कि फिलहाल कंपनी ने इसकी लॉन्च को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है,

लेकिन एक नई रिपोर्ट के अनुसार इस एसयूवी की लॉन्च के बारे में जानकारी सामने आई है.

ताजा जानकारी के अनुसार महिंद्रा एक्सयूवी700 को 15 अगस्त 2021 को बाजार में उतारा जा सकता है.

इसके इंजन की बात करें तो नई एक्सयूवी700 को दो इंजन विकल्पों के साथ पेश किया जा सकता है.

इसमें पहला 2.2-लीटर एमहॉक डीजल इंजन और दूसरा 2.0-लीटर एमस्टालियन टर्बो पेट्रोल इंजन हो सकता है.

वहीं इसके टॉप वैरिएंट वैरिएंट्स में ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम दिया जा सकता है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here