GANGSTER MANUAL 2021

लखनऊ : Australian MP Craig Kelly ने डेल्टा वेरिएंट रोकने के Yogi Model की तारिफ की है.

कोरोना वायरस की डेल्टा वेरिएंट की चपेट में आने के बाद भी,

सीएम योगी आदित्यनाथ ने मोर्चा संभाला.




मैदान में उतरे और फिर उत्तर प्रदेश के जिलों का दौरा कर प्रदेश को बड़े प्रकोप से बचाया.

उन्होंने ट्वीट कर कहा कि डेल्टा वेरिएंट (Delta Variant) को रोकने के लिए योगी सरकार ने सुदृढ नीति अपनाई है. यूके की अपेक्षा में यूपी ने बेहतर काम किया है.

Australian MP Craig Kelly ने अपने ट्वीट में यूपी और यूके के आज के आकंड़ों और जनसंख्या की तुलना की है.

उन्होंने लिखा है भारत के राज्य उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 230 करोड़ है.

उत्तर प्रदेश ने आइवरमेक्टिन का इस्तेमाल कर कोरोना वायरस के डेल्टा वैरिएंट के खिलाफ जंग जीत ली.

आज यूपी में 182 नए मामले सामने आए हैं.

वहीं यूके की जनसंख्या 6.7 करोड़ है. यूके में आइवरमेक्टिन को रिजेक्ट किया कहा और वैक्सीन पर भरोसा किया गया.
आज यूके में 20,479 नए केस हैं.



WHO भी योगी सरकार के कोविड प्रबंधन की तारीफ कर चुका है.

ग्रामीण इलाकों में राज्य सरकार के माइक्रो मैनेजमेंट को डबल्यूएचओ ने सराहा था.

डबल्यूएसओ ने अपनी वेबसाइट पर यूपी के कोरोना प्रबंधन की खुल कर तारीफ की थी.

Australian MP Craig Kelly ने लिखा है कोरोना वायरस की पहली लहर के दौरान भी डबल्यूएसओ ने योगी सरकार के मैनेजमेंट की तारीफ की थी.

डबल्यूएसओ ने यूपी के ग्रामीण इलाकों में कोरोना जांच अभियान की तारीफ करते हुए,

बताया था कि सरकार ने राज्य के 75 जिलों के 97941 गांवों में घर-घर जांच,

आइसोलेशन और मेडिकल किट समेत अन्य सुविधा उपलब्ध कराई थीं.

वहीं संभावित तीसरी लहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने अग्रेसिव रणनीति अपनाई हुई है.

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यूपी में संक्रामक रोगों पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर महाअभियान शुरू किया गया है.

31 जुलाई तक प्रदेश व्यापी विशेष संचारी रोग नियंत्रण महाअभियान चलाया जाएगा.

इसमें लोगों को संक्रामक रोगों के प्रति संवेदीकृत करते हुए बचाव और रोकथाम के लिए जागरूकता के लिए विशेष प्रबंध किए जाएंगे.



दिमागी बुखार पर नियंत्रण के लिए 12 से 25 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा.

दस्तक अभियान में निगरानी समितियां घर-घर जाएंगी.

वहीं फ्रंट लाइन वर्कर्स, आशा, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री का अभियान में सहयोग करेंगी.

बच्चों के लिए बनाई गई मेडिसिन किट के अलावा अन्य बीमारियों में भी निशुल्क दवाइयां दी जाएंगी.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here