CM Tirath Singh Rawat

नई दिल्ली: CM Tirath Singh Rawat को उत्तराखंड से अचानक आज हाई कमान ने दिल्ली बुलाया है.

पार्टी हाई कमान के बुलावे पर बुधवार को सीएम रावत दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.


कहा जा रहा है कि राज्य में बुधवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कई कार्यक्रम तय थे.

अब ये सभी कार्यक्रम रद कर दिए गए हैं.

बता दें कि सीएम रावत अभी ही प्रदेश भाजपा के तीन दिवसीय चिंतन शिविर से लौटे हैं.

CM Tirath Singh Rawat को भाजपा संगठन की ओर से बुलाया गया है, हालांकि क्यों बुलाया गया है उन्हें, इसकी कोई ठोस वजह नहीं बताई जा रही है.

सूत्रों का मानना है कि केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावतसे राज्य में उपचुनाव को लेकर आगे की रणनीति तय कर सकता है,

ये वजह इसलिए हो सकती है.

क्योंकि प्रदेश में विधानसभा की दो सीटें खाली हैं

और इस मसले पर चिंतन शिविर में भी पार्टी के कोर ग्रुप के कुछ प्रमुख नेताओं के बीच चर्चा हो चुकी है.




हो सकता है कि अब इस विषय पर केंद्रीय नेतृत्व मुख्यमंत्री से चर्चा करेगा.

राज्य में ये भी चर्चा हो रही है कि CM Tirath Singh Rawat खुद गंगोत्री सीट से उपचुनाव लड़ सकते हैं.

लेकिन इसमें सबसे बड़ा पेंच चुनाव आयोग की उपचुनाव पर लगी रोक है.

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को 10 सितंबर से पहले चुनाव जीतकर चुनकर आना है.

हो सकता है इस वजह से उन्हें बुलाया गया हो ताकि इन सभी पहलुओं पर केंद्रीय नेतृत्व और मुख्यमंत्री के बीच चर्चा हो सके.

बता दें कि मुख्यमंत्री को बुधवार को महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग की महालक्ष्मी योजना का शुभारंभ करना था.

इसके साथ कई अन्य कार्यक्रम भी आज के लिए तय थे.


सभी कार्यक्रमों को रद कर दिया गया है.

सूत्रों का कहना है कि मुख्यमंत्री का दिल्ली का कार्यक्रम अचानक बना है.

मुख्यमंत्री कार्यालय के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here