Mahindra XUV700 : कुछ ऐसा होगा XUV700 का रियर लुक, टेस्टिंग के दौरान आया नजर

0
831
Mahindra XUV700

नई दिल्ली : Mahindra XUV700 कार जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च होगी.

इस गाड़ी का प्रोडक्शन वर्जन एक बार फिर टेस्टिंग के दौरान दिखाई दिया है.

इस बार कार का रियर लुक नजर आया है . हालांकि यह पहली बार नहीं था जब कार इस तरह दिखी हो.

लेकिन यह पहली बार है जब रियर डिजाइन की इतनी डिटेल्स सामने आई हों.

तो आइए जानते हैं कि Mahindra XUV700 की ज्यादा जानकारी.



ऐसा है कार का रियर डिजाइन

महिंद्रा XUV700 का रियर-एंड काफी हद तक XUV500 की याद दिलाता है.

इसका डिजाइन काफी सिंपल दिखता है, हालांकि पूरी तरह छिपे होने के बाद भी LED लाइट्स साफ देखी जा सकती हैं.

कंपनी टेल लैंप्स को एक पतली पट्टी के जरिए कनेक्ट भी कर सकती है.

इसके अलावा कार में रूफ स्पॉइलर, स्टॉप लाइट और रियर वाइपर भी साफ देखा जा सकता है.

Mahindra XUV700




ऐसा होगा Mahindra XUV700 का इंटीरियर

यह कंपनी की एक प्रीमियम एसयूवी रहने वाली है, जिसमें कई कमाल के फीचर्स दिए जाएंगे.

पहले लीक हो चुकी तस्वीरों से पता लगता है कि कार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम.

डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कल्स्टर, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, फ्लश डोर हैंडल्स और लेवल 1 ऑटोनोमस ड्राइविंग टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए जाएंगे.

Mahindra XUV700

दो इंजन ऑप्शन में Mahindra XUV700

XUV700 में थार की तरह 2.2-लीटर डीजल और 2.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है.

हालांकि इंजन को ट्यून किया जाएगा.

इंजन 190PS तक की पावर जेनरेट कर सकता है.

दोनों इंजनों के साथ 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जा सकता है.

Mahindra ने पुष्टि की है कि XUV700 एक ऑप्शनल ऑल-ड्राइव-व्हील विकल्प के साथ आएगी.

कार की कीमत 15 लाख से 22 लाख रुपये तक हो सकती है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here