French President Emmanuel Macron

French President Emmanuel Macron को मारा थप्पड़, मैक्रों के सुरक्षा दल ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया, सुरक्षाकर्मियों ने लिया हिरासत में

पेरिस: फ्रांस के राष्ट्रपति Emmanuel Macron को मंगलवार को दर्शकों की भीड़ में एक व्यक्ति ने थप्पड़ (Slap) मार दिया.



दक्षिणी फ्रांस में हुई इस घटना के वीडियो में देखा गया कि शख्स ने राष्ट्रपति को वॉकअबाउट के दौरान थप्पड़ मार दिया.

French president Emmanuel Macron की इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

जिसमें सुरक्षाकर्मियों से घिरे मेक्रों लोगों से मिलते हुए दिखाई दे रहे हैं.

मैक्रों के सुरक्षा दल ने तुरंत उस शख्स को पकड़ लिया और राष्ट्रपति को उससे दूर ले गए.

बीएफएम टीवी और आरएमसी रेडियो की खबर के मुताबिक इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


यह घटना तब हुई जब मैकों दक्षिण-पूर्वी फ्रांस के ड्रोम क्षेत्र के दौरे पर थे,

जहां उन्होंने रेस्तरां मालिकों और छात्रों से बात की कि कोविड-19,

महामारी के बाद कैसे उनका जीवन सामान्य हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में, मैक्रों शर्ट पहने हुए नजर आ रहे हैं.

वो दर्शकों की भीड़ की ओर बढ़ते देखे जा सकते हैं, जो कि रेलिंग के पीछे खड़ी है.

फ्रांस के राष्ट्रपति ने अभिवादन करने के लिए एक शख्स की ओर हाथ बढ़ाया,

जिसने हरे रंग की शर्ट, चश्मा और फेस मास्क पहन रखा था.

यह भी पढ़ें:Twitter bluetick : संघ प्रमुख,उपराष्ट्रपति के Twitter पर ‘ब्लू टिक’ वापस

उस शख्स को ‘Down with Macronia’ (‘A Bas La Macronie’) चिल्लाते हुए सुना गया

और फिर उसने मैक्रों को थप्पड़ मार दिया.

मैक्रों के दो सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ लिया जबकि दूसरे राष्ट्रपति को उससे दूर ले गए.

हालांकि मैक्रों कुछ देर तक भीड़ के पास ही रहे और बैरियर के दूसरी तरफ किसी से बात करते हुए दिखाई दिए.


राष्ट्रपति प्रशासन ने कहा कि मैक्रों पर हमला करने का प्रयास किया गया था,

लेकिन आगे की टिप्पणी से इनकार कर दिया.

राष्ट्रपति को थप्पड़ मारने वाले शख्स का नाम अभी उजागर नहीं किया गया है.

यह भी नहीं पता चला है कि उसने ये हमला क्यों किया.

राष्ट्रपति पर हमले के वक्त उसे ‘Montjoie Saint Denis’ चिल्लाते हुए सुना गया था,

जो कि राजशाही के वक्त फ्रांस की सेनाओं द्वारा दुश्मन की ओर बढ़ते समय बोला जाने वाला एक नारा है.

Follow us on Facebook

Follow us on YouTube

Download our App

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here